Electric Kettle: अब गैस के झंझट से मिलेगी मुक्ति, आ गई चाय के शौक़ीन लोगों के लिए इलेक्ट्रिक केटल, जानें खूबी
Electric Kettle: अक्सर लोग जल्दी चाय पीने के शौक़ीन होते हैं लेकिन गैस पर चाय बनाने में काफी वक्त लगता है. ऐसे में अगर आप इंस्टेंट टी बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं. जिन्हें सुबह या शाम को चाय ना मिले तो दिन ही खराब लगने लगता है. जब हम घर पर होते हैं तो चाय के लिए कोई दिक्कत नहीं होती. लेकिन, अगर हम ट्रैवल करते हैं तब या तो चाय ही नहीं मिलती या मिले भी पसंद नहीं आती है. लेकिन, इसका सॉल्यूशन है इलेक्ट्रिक केटल. इस इलेक्ट्रिक केटल को अपने साथ आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं.
गरमा-गरम अपने हाथों से बनी चाय पीने के लिए आपको इंडक्शन या गैस की झंझट नहीं रहेगी. इसे क्लिन करना भी आसान है. आप किसी दूसरे शहर में दूध का पैकेट नहीं लेना चाहते हैं. तो ब्लैक टी या कॉफी भी एन्जॉय कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ग्राहक अपनी मर्जी से किसी भी एक कंपनी का इलेक्ट्रिक केटल खरीद सकते हैं.
Electric Kettle की क्या है खूबी
भारत में चाय प्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है. लगभग हर कोई चाय पीकर दिन की शुरुआत करता है. इसमें आप पानी या दूध गरम कर सकते हैं. चाय या कॉफी बना सकते हैं. चूंकि, ये इलेक्ट्रिक केटल है, इसलिए आप इसे चाहे किसी ऑफिस में इस्तेमाल करें या किसी होटल में. आपको केवल इसे सॉकेट से प्लग करना है फिर ये काम करना शुरू कर देगा. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से महज 599 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस केटल का नाम Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle है. ये इलेक्ट्रिक केटल 1.5 लीटर कैपेसिटी का है. ऐसे में आप फैमिली या फ्रेंड्स किसी के भी ट्रैवल पर रहें. इसे काफी लोगों के लिए एक साथ चाय बनाई जा सकती है. इसमें नूडल्स और सूप भी तैयार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Sony Reon Pocket 2: गर्मी से राहत देने के लिए आ गया छोटू एसी, कहीं भी आते-जाते मिलेगी ठंडी हवा, जानें कीमत