Electric Sewing Machine: 500 रुपए से भी कम में पाएं ये दमदार इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, जानें शानदार फीचर्स

 
Electric Sewing Machine: 500 रुपए से भी कम में पाएं ये दमदार इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, जानें शानदार फीचर्स

Electric Sewing Machine: देश में अधिकतर घरों में सिलाई मशीन अक्सर मिल ही जाती है लेकिन उसमें भी अगर बात हो कि किस ब्रांड की मशीन घरों में सबसे ज्यादा मिलती है. उषा (Usha) की सिलाई मशीन का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन अब समय के साथ साथ अब पारंपरिक सिलाई मशीन की जगह धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन (Electric Sewing Machine) का उपयोग ज्यादा होने लगा है . ये मशीनें काफी सस्ती भी हैं.

Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine 10,000 रुपये से कम में आप अब अपने घर ला सकते हैं. इसका उपयोग घरेलू कार्यों के साथ छोटे कारोबार के लिए भी कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं मशीन के बारे में विस्तार से..

कीमत

इस सिलाई मशीन की कीमत अमेजन पर 12,150 रुपये है. इस पर कंपनी अभी 19 प्रतिशत की छूट दे रही है. इसे अभी आप 9,799 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर ईएमआई पर लेना चाहते हैं, तो 461 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना होगा. आप चाहें, तो No Cost EMI की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

WhatsApp Group Join Now
Electric Sewing Machine: 500 रुपए से भी कम में पाएं ये दमदार इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, जानें शानदार फीचर्स
source: pexels

फीचर्स

यह मशीन 14 स्टिच फंक्शन (वाइट एंड ब्लू) के साथ आती है. यह कॉम्पैक्ट फ्री आर्म के साथ ऑटोमैटिक जिग-जैग सिलाई मशीन है. मशीन इन-बिल्ट मोटर, फुट प्रेसर के लिए एक अतिरिक्त लिफ्ट, 7 सजावटी इन-बिल्ट stitches और 7 stitch applications के साथ आता है। इस सिलाई मशीन में आपको लाइट की सुविधा भी मिलती है. ये खबर आपको पसंद आए तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़े : Gem: ये सरकारी वेबसाइट Flipkart और Amazon से सस्ता सामान रही है बेच, ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे हैं लोग, आप भी बचाएं अपना पैसा

Tags

Share this story