Electricity Saver Device: बिजली का बिल कम करना है तो लगा लें ये डिवाइस, गीजर और हीटर चलेंगे भनाभन! जानें कीमत

 
Electricity Saver Device: बिजली का बिल कम करना है तो लगा लें ये डिवाइस, गीजर और हीटर चलेंगे भनाभन! जानें कीमत

Electricity Saver Device: हर किसी के घर में सर्दियों में खूब हीटर और गीजर चलता है. ऐसे में बिजली बिल का ज्यादा आना आम बात है. अगर आप अपने घर की बिजली बचाना चाहते हैं तो आपके लिए एक खास डिवाइस आया है. इस डिवाइस की मदद से आपके घर का बिजली बिल एक दम आधा हो जाएगा.

सर्दी के मौसम में गीजर, हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यह राहत तो जरूर देते हैं, लेकिन बिजली भी ज्यादा खीचते हैं. एक जुगाड़ के जरिये आप अपने बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं. आइये जानते हैं कितने का है ये चमत्कारी डिवाइस.

WhatsApp Group Join Now

Electricity Saver Device की क्या है कीमत

इसको ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. वैसे इसकी कीमत 325 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 185 रुपये में उपलब्ध है. इस डिवाइस का नाम shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver है. यह 15KW का बेहतरीन पावर सेविंग डिवाइस है. कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से 35 परसेंट तक बिजली के बिल को कम किया जा सकता है. इसको बिजली मीटर के साथ फिक्स करना है, जिससे मीटर का लोड आधा हो जाएगा.

Electricity Saver Device: बिजली का बिल कम करना है तो लगा लें ये डिवाइस, गीजर और हीटर चलेंगे भनाभन! जानें कीमत
Electricity Saver Device

अगर आपका बिजली का बिल 15 हजार आता है तो इसको लगाते ही बिल 9500 रुपये आएगा. इसको हमने ट्राय नहीं किया है. ऐसे में आप अच्छी तरह से चेक करके और रिव्यू पढ़कर ही खरीदें. इस डिवाइस को बिजली के मीटर के साथ फिक्स करना है. उसके बाद आप बिना किसी टेंशन के गीजर, हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे आपकी बिजली काफी हद तक बचेगी.

इसे भी पढ़ें: ​Redmi 11 Prime 5G: नए साल से पहले इस फोन ने मचाया तहलका, मार्केट में Samsung से है तगड़ा कॉम्पिटिशन, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story