एलन मस्क की भारत में बढ़ी मुश्किल, TRAI ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पर रोक लगाने को कहा

 
एलन मस्क की भारत में बढ़ी मुश्किल, TRAI ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पर रोक लगाने को कहा

एलन मस्क की SpaceX टेक्नॉलॉजीज को इंडिया की सैटेलाइट ब्रॉड-बैंड सर्विस के बिड के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं. टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को लिखा है कि वे भारत में एलन मस्क की ब्रॉडबैंड सर्विस कंपनी स्टारलिंक पर रोक लगाए.

TRAI का दावा है कि SpaceX के पास देश में ऐसी सर्विसेज को लॉन्च करने के लिए सरकार से लाइसेंस या ऑथराइजेशन नहीं है. ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के अध्यक्ष टीवी रामचंद्रन ने ET को लिखे लेटर में कहा है कि निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा, मौजूदा नीति और रेग्युलेटरी नॉर्म्स का पालन करने के लिए इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया जाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

ब्रॉडबैंड फोरम के अनुसार, SpaceX ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक के पास न तो भारत में अपना कोई अर्थ स्टेशन था, न ही दूरसंचार विभाग और ISRO द्वारा ऐसी (बीटा) सेवाएं प्रदान करने के लिए कोई सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी ऑथराइजेशन. इस लेटर को आधार बनाते हुए ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-  Google Meet यूज़र्स अब जून माह तक मुफ्त सेवा का उठा सकेंगे लाभ, गूगल ने दी जानकारी

Tags

Share this story