Emergency Solar Generator: बिजली की सबसे ज्यादा कटौती गर्मियों में होती है. ऐसे में पंखा, टीवी चलाने में काफी दिक्कत होती है. अब इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने सोलर जनरेटर आ गया है. ये सूर्य की रौशनी से चार्ज होता है और बिजली बनाता है. इसे चार्ज करने के लिए बिजली की जरुरत नहीं होती है. सोलर जनरेटर होने से इसमें बिजली सेव होती रहती है और आउटपुट पोर्ट से आप इस बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बहुत ही हल्का और छोटा है जिसे कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. ट्रेवलिंग में भी लोग इसे आसानी से लेकर जा सकते हैं.
इसमें 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स, 100 Watt AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक के साथ ही दमदार LED Light भी मिल जाती है जिससे इसका इस्तेमाल आप कैम्पिंग में कर सकते हैं. साथ ही घर पर बिजली जाने की स्थिति में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सोलर पावर जेनरेटर की बदौलत आप अपने घर के पंखे से लेकर टीवी और अन्य अप्लायंसेज को भी चला सकते हैं.

Emergency Solar Generator की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी कीमत 17,999 रूपए है. इस जनरेटर का पूरा नाम SR Portables Solar Generator (Thia) है. ये 130 वॉट की क्षमता के साथ आता है. इसका वजन काफी कम है और ये पोर्टेबल है जिसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है. सोलर जनरेटर होने से इसमें बिजली सेव होती रहती है और आउटपुट पोर्ट से आप इस बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोलर पैनल से बिजली बनाने का काम काफी खर्चीला और काफी झंझट भरा होता है. लेकिन आप अगर अपने घर की बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो ये सोलर जनरेटर आपके मतलब का है. आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Best 5G Smartphone: Xiaomi लें या Redmi? Oneplus लें या Samsung? जानें कौन है बेस्ट