Endefo Earbuds: 1 हजार से भी सस्ते ये ईयरबड्स हैं बेहद शानदार, मिलता है जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें खासियत

 
Endefo Earbuds

Endefo Earbuds: Endefo ने हालही में भारतीय मार्केट में अपना एक नया ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली ईयरबड है जिसकी कीमत 1 हजार रुपए से भी कम रखी गई है. दरअसल कंपनी ने अपने नए 5 ईयरबड्स को बार में उतारा है. ये हैं एनबड्स 12, एनबड्स 14, एनबडस 20, एनबड्स 21, और एनबड्स ऑरा को बाजार में उतारा है.

Enbuds 12 Specs

आपको बता दें कि इस ईयरबडस में एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन, 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम, सहज टच सेंसर कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट, सीमलेस इंटिग्रेशन जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं इसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है.

Enbuds 14 Specs

इस ईयरबड्स में हल्का और स्लीक डिजाइन, 30 घंटे तक का प्लेबैक, आसान टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट के साथ सीमलेस इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है. इस ईयरबड्स की कीमत कंपनी ने 899 रुपए रखी है.

WhatsApp Group Join Now

Enbuds 20 Specs

  • एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
  • एलिगेंट ट्रांसपेरेंट डिजाइन
  • 40 घंटे तक का प्लेबैक
  • क्वाड माइक्रोफोन सेटअप से लैस
  • 1399 रुपए कीमत
  • Enbuds 21 Specs

  • स्पष्ट बातचीत के लिए एक क्वाड माइक्रोफोन सीरीज
  • एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
  • एंड्योरेंस के लिए एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ
  • गेमिंग के शौकीनों के लिए लो लेटेंसी
  • 1499 रुपए कीमत
  • Enbuds Aura Specs

  • पसीना सहन करने के लिए डिजाइन किया गया
  • लाइट डिजाइन
  • एडवांस्ड एनवायरमेंटल नॉयस कैंसिलेशन
  • 40 घंटे का प्लेबैक
  • 899 रुपए कीमत

इसके साथ ही कंपनी के इन ईयरबड्स को आप कंपनी के 2,000 से अधिक चुनिंदा खुदरा स्टोरों से खरीद सकते हैं. वहीं आप इसे ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजन इंडिया (Amazon India) और फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ते ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो एनडेफो के ये ईयरबड़्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंSamsung Galaxy Z Flip5 इस फ्लिप स्मार्टफोन का नया कलर है काफी आकर्षक, देखते ही खरीदने का करेगा मन

 

Tags

Share this story