Excitel Offer: अब धांसू स्पीड से चलेगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट, एक साथ चलेंगे कई डिवाइस, जानें कितने का है प्लान?

Excitel Offer: हाईस्पीड इंटरनेट के मजे अब सस्ते दामों में उपलब्ध है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी Excitel अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है। अब मात्र 599 रूपए वाले प्लान में 400Mbps की स्पीड मिलेगी।
Excitel की इंटरनेट स्पीड बेहतरीन होती है। वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कभी-भी कोई रुकावट नहीं आती है। कम्पनी ने शुरुआत में भी काफी अच्छे ऑफर निकाले थे, एक बार फिर ग्राहकों की डिमांड पर कम्पनी ने बेहद आकर्षक ऑफर दिए है। कम्पनी ने 599 रुपये की कीमत में 400Mbps स्पीड वाला प्लान पेश किया है।

इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को Excitel ऐप में जाकर रिक्वेस्ट देनी होगी या फिर हेल्पलाइन नंबर से भी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। 400Mbps स्पीड वाले प्लान लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर विवेक रैना ने बताया कि Excitel हमेशा से किफायती दाम में हाई स्पीड डेटा देती है। सभी यूजर्स की जरुरत के हिसाब से इस डेटा प्लान को लांच किया है।
इसे भी पढ़ें: Voltas AC Sale: एक्सचेंज ऑफर ने मचाई धूम! उमस से राहत पाने के लिए लगाएं नया एयर कंडीशनर, जानें कब तक रहेगा ये ऑफर?