Mi Band 6 पर धमाकेदार सेल, सिर्फ 3,499 रुपये में खरीद पाएंगे ये स्मार्टवाच
Xiaomi के स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट के दौरान इस हफ्ते Mi Band 6 की कीमत का खुलासा किया गया था। यह Xiaomi का नवीनतम फिटनेस ट्रैकर है और कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फिटनेस ट्रैकर है। भारत में इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। यानी यह Mi Band 5 से 1,000 रुपये ज्यादा है। ऐसे में अगर आप Mi Band 6 का इंतजार कर रहे थे तो इसकी कीमत जानकर आप थोड़े निराश हुए होंगे। लेकिन, एक तरीका है जिससे इसे कम में खरीदा जा सकता है।
Mi Band 6 की कीमत ज्यादा रखने की वजह कंपोनेंट्स की कमी और पिछले साल जीएसटी रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। Mi Band 6 में 3,499 रुपये में बड़ी स्क्रीन और SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक तरीका है जिससे कुछ लोग इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Mi Band 6 को मौजूदा यूजर्स महज 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Xiaomi India के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने जानकारी दी है कि जो ग्राहक पुराने Mi Band मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं वे Mi Band 6 को 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी 30 अगस्त को Mi Fit ऐप के जरिए दी जाएगी। जो घोषणा की गई है, उससे ऐसा लगता है कि यह ऑफर सिर्फ Mi Band 5 यूजर्स के लिए नहीं बल्कि सभी Mi Band यूजर्स के लिए होगा। यानी Mi Band 1 से लेकर Mi Band 5 और HRX एडिशन यूजर्स भी इसमें शामिल होंगे।
यानी मौजूदा Mi Band यूजर्स इस फिटनेस बैंड को 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इससे मौजूदा यूजर्स के लिए यह डील थोड़ी बेहतर होगी। वहीं, गैर-Mi बैंड यूजर्स को Mi Band 6 के लिए 3,499 रुपये का भुगतान करना होगा। इस बैंड को ब्लैक, ऑरेंज, येलो, ओलिव, आइवरी और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी।
Mi Band 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.56-इंच AMOLED डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, 30 वर्कआउट मोड, स्लीप ट्रैकिंग, 5ATM वाटर रेसिस्टेंस, SPO2 सेंसर और 14 दिनों तक की बैटरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Google के नए ईयरबड्स की बिक्री भारत में शुरू, अभी उठाएं डिस्काउंट का फायदा