Extra Bass Headphones: इन हेडफोन का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है. इन्हें आप लगभग सभी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं. इन हेडफोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन बहुत ही बढ़िया है. इस हेडफोन में माइक भी मिल रहा है. जिससे आप हेडफोन से कॉल्स भी एक्सेस कर सकते हैं. इनमें आपको सुपर पावरफुल बेस मिलेगा. अगर आप म्यूजिक लवर हैं और बेस्ट म्यूजिक वाला हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो आप ये लिस्ट देख सकते हैं. इनमें आपको ज्यादा बेस मिलेगा. ये वायरलेस हेडफोन डीप और हैवी बेस के साथ आते हैं. ये वायरलेस हेडफोन दमदार और ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम वाले हैं.
इस वायरलेस हेडफोन में सुपर बेस मिल रहा है जो आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है. इन हेडफोन की बैटरी भी काफी दमदार और लॉन्ग लास्टिंग है साथ ही इनमें ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम और माइक भी दिया गया है. इसे आप किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

Extra Bass Headphones की क्या है रेंज
MI Super BassHeadphone: इस हेडफोन की बैटरी भी काफी दमदार और लॉन्ग लास्टिंग है. यह हेडफोन ब्लैक और रेड कलर में मिल रहा है. इसकी कीमत 1,398 रूपए है. इस हेडफोन में माइक भी मिल रहा है जिससे आप हेडफोन से कॉल्स भी एक्सेस कर सकते हैं. इस वायरलेस हेडफोन में सुपर बेस मिल रहा है जो आपको शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है.
Leaf Bass Headphone: इसमें डीप बेस और सॉफ्ट कुशन दिए गए हैं. यह ओवर ईयर हेडफोन काफी अच्छी क्वालिटी वाला है. इसकी कीमत 999 रूपए है. इस हेडफोन के हेडबैंड को आप अपने कंफर्ट के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. इस हेडफोन में 10 घंटे तक का ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम और माइक भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Holi Party Speaker: उड़ेगा गुलाल, रंगों की होगी बरसात! आ गया 160 वॉट का दमदार स्पीकर, जानें कीमत