#ResignModi हुआ ट्रेंड तो फेसबुक ने किया ब्लॉक, विरोध होने पर दोबारा किया रिस्टोर

 
#ResignModi हुआ ट्रेंड तो फेसबुक ने किया ब्लॉक, विरोध होने पर दोबारा किया रिस्टोर

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लतो पर सोशल मीडिया में लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब आलोचना कर रहे हैं. इसी संदर्भ में फेसबुक पर एक हैशटैग चला- #ResignModi, मगर फेसबुक ने इसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा तो फेसबुक ने अपनी गलती मानी और बाद में दोबारा फिर इसे बहाल कर दिया.

फेसबुक ने क्या कहा?

दरअसल, गुरुवार को फेसबुक उस वक्त विवादो में आ गया, जब उसने हैशटैग, #ResignModi को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया. हालांकि, कुछ घंटों बाद इसे फेसबुक ने गलती मानकर बहाल कर दिया. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने गलती से इस हैशटैग को आस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था. हमें भारत की सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था. अब इसे रिस्टोर कर दिया गया है'

WhatsApp Group Join Now

क्या है मामला?

कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस हैशटैग को चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. जब इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया और लोगों ने जब हैशटैग #ResignModi सर्च किया तो उन्हें यह मैसेज दिखाई दिया- 'ये पोस्ट्स अस्थायी रूप से छुपाए गए हैं क्योंकि इनमें से कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं'

https://twitter.com/DilliDurAst/status/1387466338067648521?s=20

इसके बाद फेसबुक के कुछ समय के लिए हैशटैग को ब्लॉक करने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर इसे लेकर नाराजगी जताई. कई लोगों ने फेसबुक की इस हरकत पर सवाल किया, तो कुछ ने पूछा कि 'क्या लोकतंत्र में ऐसा होता है?'

https://twitter.com/ShivamShankarS/status/1387478417935765504?s=20

ये भी पढ़ें: Chetan Bhagat ने वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर कसा तंज, ट्विटर पर छिड़ा विवाद

Tags

Share this story