Whatsapp मालिक मार्क जुकरबर्ग खुद दूसरा मैसेजिंग एप करते है इस्तेमाल, डेटा लीक में हुआ खुलासा
सोशल मीडिया साइट फेसबुक के यूजर्स के डेटा लीक होने का नया मामला सामने आया है. जी हां, लेकिन इस बार सिर्फ यूजर्स ही नहीं, बल्कि फेसबुक के सीईओ और व्हाट्सएप्प एप्लिकेशन मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) तक का डेटा लीक हो गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Facebook के सीईओ Mark Zuckerberg भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Signal का इस्तेमाल करते हैं. Facebook के डेटा लीक होने के बाद यह खुलासा हुआ है.
हाल ही में फेसबुक के 50 करोड़ से अधिक यूजर्स का डेटा लीक हुआ था, जिसमें फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की पर्सनल जानकारी और फोन नंबर भी शामिल था. इसी के आधार पर एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने खुलासा किया है कि जुकरबर्ग अपने लीक हुए नंबर से Signal ऐप का इस्तेमाल करते रहे हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेव वॉकर ने ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग के लीक नंबर को एक स्क्रीन शॉट के जरिये दिखाया है. जिसमें कहा गया है कि जुकरबर्ग Signal पर भी हैं.
आपको याद होगा कि इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी का काफी विरोध हुआ था और लाखों लोगों ने सिग्नल जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल शुरु कर दिया था.
वॉट्सऐप विवाद काफी गहराया था
इस साल की शुरुआत में जब वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी 2021 के चलते काफी विरोध हुआ था, ऐसे में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना भी काफी विवादित हो सकता है. वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का लोगों ने काफी विरोध किया था और इसकी वजह से लाखों यूजर्स अन्य मैसेजिंग ऐप्स पर चले गए थे.
वॉट्सऐप एक तरह से नई प्राइवेसी पॉलिसी को मानने के लिए यूजर्स को बाध्य करती है और ऐसा न होने पर उनके अकाउंट बंद करने की बात कहती है.
ये भी पढ़ें: Whatsapp यूज़र्स जल्द चैट्स को Ios से Android में कर सकेंगे ट्रांसफर, आ रहा नया फीचर