फेसबुक लॉन्च जल्द लॉन्च करेगा अपनी डिजिटल करेंसी, Bitcoin को देगा टक्कर

 
फेसबुक लॉन्च जल्द लॉन्च करेगा अपनी डिजिटल करेंसी, Bitcoin को देगा टक्कर

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook जल्द ही अपनी डिजिटल करंसी (Digital Currency) लांच करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक फेसबुक इस डिजिटल Cryptocurrency का नाम Diem रख सकती है. फेसबकु यह Cryptocurrency इसी साल लांच कर सकती है.

फेसबुक के अनुसार इस डिजिटल करंसी Diem को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किया जा सकेगा, बल्कि E commerce को भी बढ़ावा मिलेगा. इस डिजिटल करेंसी के जरिए लोग ज्यादा कमाई कर सकेंगे. क्रिप्टोकरंसी लाने के लिए फेसबुक कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर चुका है. डाटा प्राइवेसी के विवादों में कई आलोचनाओं के झेल रही Facebook का कहना है कि यह यूजर की बैंक डिटेल और पेमेंट संबंधित सारा डेटा सेफ रखेगा.

ऑनलाइन लेन-देन होगा ज्यादा आसान

Facebook का कहना है कि Diem ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करेगी और पैसों का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे। Facebook के मुताबिक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल पेमेंट सर्विस इसी साल आ सकती है. Blockchain को फेसबुक के सभी प्लेटफार्म मैसेंजर, WhatsApp और इंस्टाग्राम पर उपयोग किया जा सकता है. साथ ही फेसबुक यह दावा कर रहा है कि इसमें यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

दो सेट में लॉन्च होगी Diem

Diem की बात करें तो फेसबुक के इस क्रिप्टोकरंसी को दो सेट में लॉन्च करने की खबर है. इनमें से एक मल्टी करंसी कॉइन होगा और दूसरे सेट की डॉलर व यूरो में एक विशिष्ट फेस वैल्यू होगी. Diem के जरिए मनी ट्रान्सफर पर ट्रान्सफर फीस काफी कम रहेगी, जिससे ज्यादा तादाद में लोग इस करंसी की ओर आकर्षित हों. फेसबुक अपने डिजिटल करंसी प्रॉजेक्ट ग्रुप Diem Association के साथ मिलकर Diem को लॉन्च करेगी.

डिजिटल करेंसी Diem के हो सकते हैं लाभ

  • फेसबुक, व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम पर पैसों का लेन-देन आसान होगा.
    फेसबुक डिजिटल वॉलेट ऐप से डिजिटल करंसी ट्रांजेक्शन को ट्रैक कर सकेंगे.
  • डिजिटल करेंसी के ट्रांजेक्शन पर एक्सट्रा चार्ज नहीं.
  • क्रिप्टोकरेंसी Diem को खरीदने और बेचने की भी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: PUBG लवर्स के लिए 5 दमदार PHONES जो देंगे सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

Tags

Share this story