Facebook vaccine finder tool: FB करेगा कोरोना वैक्सीन सेंटर तलाशने में आपकी मदद

 
Facebook vaccine finder tool: FB करेगा कोरोना वैक्सीन सेंटर तलाशने में आपकी मदद

Facebook vaccine finder tool: देश में COVID-19 का कहर जारी है और ऐसे में कई बड़ी कंपनियां आम आदमी के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने तरीके से आगे आकर मदद कर रही हैं। जहाँ Truecaller और Twitter Apps लोगों को ऑक्सीजन बेड और जरूरी दवाइयों के बारे में पता करने में मदद कर रहे हैं वहीँ Google भी Google Maps के माध्यम से वैक्सीन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर की जानकारी उपलब्ध करा रहा है।

फेसबुक भी अब अपनी app के लिए Facebook vaccine finder tool लांच कर इसी फेहरिस्त में शामिल होने वाला है।

Facebook अपने मोबाइल ऐप पर वैक्‍सीन फाइंडर टूल (vaccine finder tool) लाने के लिए भारत सरकार के साथ हाथ मिलाया है। इस टूल की मदद से आप अपने नज़दीकी वैक्‍सीन सेंटर (vaccine centre) की जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह टूल 17 भाषाओं में उपलब्ध होगा।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि हाल ही में Facebook ने भारत में coronavirus की बिगड़ती हालत को देखते हुए 1 करोड़ डॉलर की तत्‍काल सहायता देने का एलान किया था।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय इस टूल के माध्यम से वैक्‍सीन सेंटर लोकेशंस और वहां कितने समय तक वैक्‍सीन लगाई जाएगी, इसकी जानकारी देगा।

इसी टूल के माध्यम से आप वैक्सीन सेंटर के काम करने के समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 46 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के लोगों को इस टूल में वॉक इन ऑप्‍शन और एक लिंक मिलेगा। इसके ज़रिए वह को-विन वेबसाइट पर रजिस्‍टर कर वैक्‍सीनेशन अप्‍वाइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में Truecaller और Twitter के माध्यम से जाने अस्पताल और बेड़ की स्थिति

Tags

Share this story