Facebook यूजर्स ने फॉलोअर्स घटने पर काटा बवाल, मेटा ने दी ये सफाई, पढ़ें

 
Facebook यूजर्स ने फॉलोअर्स घटने पर काटा बवाल, मेटा ने दी ये सफाई, पढ़ें

Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया एप है जिसका भारत में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं.इसकी लोकप्रियता इतनी है कि लोग इस पर कई घंटे बिता देते हैं और हजारों लाखों लोगों से आसानी से जुड़ जाते हैं. लेकिन 12 अक्टूबर को Facebook यूजर्स को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जी हां ये जानकारी मिल रही है कि फेसबुक यूजर अपने फॉलोअर्स के कम होने की शिकायत कर रहे हैं. आइए इस ख़बर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Facebook यूजर्स ने फॉलोअर्स घटने पर काटा बवाल, मेटा ने दी ये सफाई, पढ़ें

जानकारी के अनुसार Meta का फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के फॉलोअर भी करीब 12 करोड़ से घटकर 10 हजार से कम हो गए हैं. जिसके बाद फेसबुक पर जिन लोगों के ठीक ठाक फॉलोअर हैं उन्हें भी इस समस्या का समाना करना पड़ रहा है.

Facebook ने दी ये सफाई

मेटा के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, ‘हमें यह पता है कि कुछ लोगों के फॉलोअर्स की संख्या उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार कम हो रही है. हम जल्द से जल्द इसे ठीक और सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है. लेकिन फेसबुक प्रवक्ता ने अपने वक्तवय ने ये नहीं बताया कि किस वजह से इस समस्या का सामना यूजर्स को करना पड़ रहा है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Jio ने बेहद सस्ता और शानदार लैपटॉप किया लॉन्च, दमदार फीचर्स है लैस, देखें डिटेल

Tags

Share this story