Fact Check: कहीं आपके WhatsApp की कोई जासूसी तो नहीं कर रहा है? सोशल मीडिया पर आये मैसेज का जानिये सच

 
Fact Check: कहीं आपके WhatsApp की कोई जासूसी तो नहीं कर रहा है? सोशल मीडिया पर आये मैसेज का जानिये सच

Fact Check: इन दिनों फेक मैसेज और फ़ॉर्वर्डेड मैसेज लोग काफी तेजी से भेज रहे हैं। अभी एक मैसेज तेजी से फॉरवर्ड हो रहा है जिसमें लिखा है कि सरकार आपके व्हाट्सअप की जासूसी कर रही है।

इस वायरल मैसेज में लिखा है कि तीन टिक जो आते हैं उसमें हर टिक का अपना अलग ही मतलब है। पहले टिक का मतलब है कि आप सरकार के निशाने पर हैं। वहीं दो ब्लू और एक रेड टिक का मतलब है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है। वायरल चेक में ये मैसेज पूरा गलत है। पीआईबी के ट्विटर अकाउंट में भी इस वायरल मैसेज को फेक बताया गया है।

Fact Check: कहीं आपके WhatsApp की कोई जासूसी तो नहीं कर रहा है? सोशल मीडिया पर आये मैसेज का जानिये सच

असल में व्हाट्सअप में पहले टिक का मतलब है कि मैसेज सेंड हो चुका है। डबल टिक का मतलब है कि रिसीवर के पास पहुंच गया है। अंतिम तीसरा टिक डबल ब्लू टिक है जिसका मतलब है कि रिसीवर ने मैसेज रीड कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप ऑन किए बिना आप किसी को भेज सकेंगे मैसेज, तुरंत जानें ये काम की ट्रिक

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story