Fastrack ने लांच की गजब की स्मार्टवॉच, 10 मिनट चार्ज कर रगड़ों पूरा दिन! जानें कीमत और फीचर्स

 
Fastrack ने लांच की गजब की स्मार्टवॉच, 10 मिनट चार्ज कर रगड़ों पूरा दिन! जानें कीमत और फीचर्स

पुरानी और अच्छे ब्रांड फॉस्ट्रैक (Fastrack) ने आज अपनी जबरदस्त स्टाइलिश स्मार्टवॉच Fastrack Revoltt FS1 Pro लांच कर दी हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल उन पर आ जाएगा. वहीं इस वॉच में खास बात ये है कि दिन में 10 मिनट चार्ज कर आप इसे पूरा दिन आसानी से रगड़ सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को तीन अलग-अलग कलरों में उतारा गया है. वहीं 27 अप्रैल से आप इस स्मार्टवॉच को आसानी से खरीद सकते हैं.

Fastrack की Revoltt FS1 Pro में स्वास्थ्य संबंधी सारे फीचर्स होंगे जिसमें 110 से ज्यादा ट्रैकिंग मोड दिए गए हैं. साथ ही स्मार्टवॉच पर आप अपनी एक्टिविटी को ट्रैक करने का भी फीचर मिला है. स्मार्टवॉच ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24 × 7 हार्ट रेट मॉनिटर फीचर से लैस है. वहीं अगर बैटरी की बात करें तो यह फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक चलेगी. इसमें नाइट्रोफास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसके अलावा स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं इस स्मार्टवॉच में ग्राहकों को 96 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जो कि धूल और पानी से भी खराब नहीं होगा. इस वॉच में आपको इनबिल्ट माइक और स्पीकर दिया जा रहा है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही वॉच में नोटिफिकेशन की सुविधा भी दा जी रही है. इसके अलावा घड़ी में आसानी से प्रोडक्टिव होने के लिए एआई वॉइस असिस्टेंट भी है.

क्या है Fastrack Revoltt FS1 Pro की कीमत?

अब बात करते हैं स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में जो भारत में 3,995 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, ब्लू और टील दिए जा रहे हैं. इन वॉच को आप Flipkart और Fastrack की वेबसाइट से 27 अप्रैल से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गजब! 15 दिनों तक धड़ल्ले से चलेगी स्मार्टवॉच की बैटरी, मात्र एक हजार रुपए में मंगाओ घर

Tags

Share this story