Fathers Day 2023 आ ही गया है, गिफ्ट्स को लेकर कन्फ्यूजन है, यहां चेक करें स्मार्ट गिफ्टिंग आइडिया
Fathers Day 2023: 18 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। क्या अभी तक आपने अपने पिता के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है या फिर गिफ्ट लेने में कोई कंफ्यूजन हो रही है? तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्मार्ट गिफ्टिंग आईडियाज। हम आपको आज की लिस्ट में कुछ एक से बढ़कर एक गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Vivo T2x 5G: यह बजट 5G स्मार्टफोन है। इसमें mediatek dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.58 inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें अल्ट्रा गेम मोड मौजूद है। इसे ₹12,999 में खरीदा जा सकेगा। यह इसके 4GB RAM +128 GB स्टोरेज की कीमत है।
Fathers Day 2023 पर दे सकते हैं स्मार्ट गिफ्ट
Jabra Elite 4: इन earbuds की कीमत ₹6,999 है। इन्हें एंड्रॉइड फोन के साथ पेयर किए जा सकता है। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। इसमें 4 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जो शानदार कॉलिंग अनुभव देते हैं। मोनो मोड में एक बार में एक ही माइक्रोफोन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
Philips BT3000: यह बीयर्ड ट्रिमर पावर एडेप्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये ट्रिमर टाइटेनियम कोटेड ब्लेड्स के साथ आता हैं। इसमें 20 लेंथ सेटिंग्स दी गई हैं। इसमें दमदार बैटरी भी दी गई है। सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी 90 मिनट तक का बैकअप दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,895 है।
लैपटॉप भी है बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन
HP 14 laptop: HP का यह लैपटॉप काफी पोर्टेबल है। HP 14 लैपटॉप को मार्केट में ₹39,999 में लॉन्च किया गया था। अगर आप थोड़ा महंगा ऑप्शन तलाश रहे हैं तो ये एक बेहतर विकल्प बन सकता है। इसमें आपको हर दिन काम करने वाले सारे के सारे फीचर्स मिल जाएंगे। ऑफिस का सारा काम आप इससे आसानी से कर पाएंगे।