Fathers Day 2023: इस बार फादर्स डे पर पापा को दीजिये स्मार्ट गैजेट जो हर जगह करेगा हेल्प, जानें क्या हैं टॉप 5 गिफ्ट्स

 
Fathers Day 2023: इस बार फादर्स डे पर पापा को दीजिये स्मार्ट गैजेट जो हर जगह करेगा हेल्प, जानें क्या हैं टॉप 5 गिफ्ट्स

Fathers Day 2023: हर साल 18 जून को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार अपने पापा को दीजिये एक ऐसा तोहफा जो उनकी मदद करे और हर जगह उनका आपको स्नेह मिले. टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब सब कुछ संभव है. लेटेस्ट स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट फैन तक सब कुछ आने लगा है. बचपन में हर छोटी से लेकर बड़ी जरुरत को पिता पूरी करने की हर संभव कोशिश करते हैं और जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो बच्चे अपने पिता की जरुरत को पूरा करते हैं. इसी कड़ी में आप अपने पिता को फादर्स डे पर बढ़िया गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

बाजार में इन दिनों ऑनलाइन मार्केट में बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. स्मार्ट प्लेयर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फैन और स्मार्टवॉच बाजार में मौजूद हैं जिन्हें आप अपने फादर को गिफ्ट कर सकते हैं. शाओमी ने भी तमाम स्मार्ट गैजेट निकाले हैं जिनका इस्तेमाल हर घर में होता है. आइये जानते हैं कौन से हैं स्मार्ट गैजेट्स.

WhatsApp Group Join Now

Fathers Day 2023 पर क्या करें गिफ्ट

Smartwatch: एक उम्र के बाद सबसे जरुरी हेल्थ मॉनिटर करना होता है. स्मार्टवॉच हार्टबीट से लेकर ब्लड प्रेशर और तमाम चीजें मॉनिटर करती है जिससे हेल्थ की कंडीशन के बारे में पता चलता रहता है. बाजार में noise, fire-boltt जैसी तमाम कंपनियां बेहतरीन स्मार्टवॉच पेश कर रहा जिन्हे आप गिफ्ट कर सकते हैं.

Smart Player: संगीत सुनना हर उम्र के लोगों को पसंद हैं फिर उसमें पुराने तराने हों तो फिर बात ही निराली है. सबसे ज्यादा सदाबहार गाने सुनना पिता को पसंद होता है. ऐसे में आप स्मार्ट प्लेयर खरीद सकते हैं जो सिर्फ म्यूजिक प्ले करने का काम करता है. इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे FM Radio भी चलता है.

मसाजर और स्मार्टफोन भी है बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन

Automatic Massager: बढ़ती उम्र के साथ तनाव के साथ-साथ शरीर में दर्द की शिकायत अक्सर पिता जी को होती है. ऐसे में आप चाहें तो ऑटोमैटिक मसाजर मशीन दे सकते हैं. ये काफी हेल्पफुल होती है और शरीर के दर्द को ख़त्म करने के लिए काफी कारगर होती है. मसाजर पिलो भी आप ऑप्शन में रख सकते हैं जो गर्दन के दर्द को छूमंतर कर देती है.

Smartphone: आधुनिक तकनीक 5G स्मार्टफोन भी आप गिफ्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों अच्छी सेल चल रही है. सेल का फायदा उठाकर आप आधे दाम में अपने पापा के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Maxima Max Pro Turbo 2: स्टाइलिश लुक में मैक्सिमा लेकर आई है फैशनेबल स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Tags

Share this story