Redmi K60E के लॉन्च से पहले लीक हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें डिटेल्स
Redmi K60E जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है. रेडमी के इस स्मार्टफोन का इंतजार लोगों को काफी समय से है मगर अभी भी थोड़ा इंतजार बाकी है. खबरों के मुताबिक, रेडमी K60E स्मार्टफोन Xiaomi 12T या रेडमी K50S का ही वर्जन है. शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर शाओमी 12टी पहले से लिस्टेड हो चुकी है. अगर इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसके बारे में चलिए आपको बताते हैं.
Redmi K60E के फीचर्स में क्या-क्या है?
रेडमी K60E अभी लॉन्च नहीं हुआ है सिर्फ इसके लॉन्च होने के चर्चे हैं. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है जो 120W के सपोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108 MP का हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक, Xiaomi 12T या रेडमी K50S के बाद अब रेडमी K60E लॉन्च होगा जिसके फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट लगी है. इसमें आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो दूसरे स्मार्टफोन में होते हैं.
इस फोन में धांसू फीचर्स होने का है दावा
कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि जब रेडमी K60E लॉन्च होगा तब इसके फीचर्स को देखकर ही लोग इसे खरीदेंगे. इस मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए सब कुछ होगा. कंपनी इस स्मार्टफोन में पहले से ही ऑफर्स देगी जिससे आप इसे बजट में खरीद सकें. इसके अलावा भारत में जब इस मोबाइल को लॉन्च किया जाएगा तो अमेजॉन इंडिया पर इसको लिस्टेड किया जाएगा जहां आप बैंक ऑफर्स लगाकर मोबाइल की कीमत को कम कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: LAVA Blaze Smartphone: मात्र 8,699 रुपये में खरीदें 3 कैमरों वाला ये धांसू मोबाइल, जानें इसके फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट