Fire-Boltt Apollo 2: 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ फायर बोल्ट स्मार्टवॉच ने मारी एंट्री, जानिए खासियत
Fire-Boltt Apollo 2: बजट सेगमेंट में फायर बोल्ट अपोलो 2 लेकर आया है. इसमें आपको हेल्थ फीचर से लेकर स्पोर्ट्स फीचर मिल जाएंगे. इसकी रेंज ढाई हजार रुपए से कम में आएगी. स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर भी दी गई है. इसकी डिजाइन कलाई के मुताबिक बनाई गई है जिससे इसके कॉर्नर्स आपको ना चुभें. बाजार में तमाम लोकल महंगी स्मार्टवॉच मौजूद हैं जो कम फीचर के साथ आती है.
ये वॉच वाटरप्रूफ है जो IP67 सर्टिफिकेट द्वारा प्रमाणित है. इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मूड दिए गए हैं जो आपको रनिंग, सैकलिंग, जॉगिंग आदि मूड के साथ आता है. तमाम फीचर से लैस इस वॉच में AI वॉयस असिस्टेंट, स्मार्ट नोटिफिकेशन, बिल्ट-इन गेम्स, 7 दिनों की बैटरी लाइफ दी गई है.
Fire-Boltt Apollo 2 की क्या है खूबी
इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 466 x 466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. ये मैटेलिक बॉडी के साथ आती है. इसकी पट्टियां सिलिकॉन से बनी हैं. हेल्थ से रिलेटेड ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्वास्थ्य संबंधी सेंसर्स लगे हैं. वॉच में स्लीपिंग ट्रैक दी गई है जो आपकी नींद का ख्याल रखती है. साथ ही SpO2 ब्लड ऑक्सीजन स्तर को ट्रैक करने के साथ-साथ महिलाओं के मासिक धर्म चक्र को भी मैप करने की परमिशन मिलती है.
स्मार्टवॉच की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फायर बोल्ट अपोलो 2 की कीमत 2,499 रुपये है. ये वॉच डार्क ग्रे, ग्रे, पिंक और ब्लैक कलर में आती है. इसे आप फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये भी खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Noise Buds Verve: कार्बन ब्लैक कलर में Flipkart पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा प्रीमियम ईयरबड्स, जानें कीमत