Fire-Boltt Celsius: आ गई बड़े डिस्प्ले वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच! गोल्ड ब्लैक लुक में लग रही स्टाइलिश, जानें कीमत

 
Fire-Boltt Celsius: आ गई बड़े डिस्प्ले वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच! गोल्ड ब्लैक लुक में लग रही स्टाइलिश, जानें कीमत

Fire-Boltt Celsius: अगर आप बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं तो अब आपके लिए आ गई वाटरप्रूफ बिग डिस्प्ले स्मार्टवॉच. स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट ने अपनी इस गोल्ड ब्लैक लुक वाली स्मार्टवॉच को बाजार में उतार दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर आपको बहुत किफायती दाम में उपलब्ध है.

स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट ने एक किफायती स्मार्टवॉच को पेश किया है जिसका नाम सेल्सियस है. कंपनी अपने कस्टमर्स के अनुसार स्मार्टवॉच तैयार करती है. उनकी जरुरत के हिसाब से ही इसका बिग डिसप्ले बनाया गया है. कंपनी की ओर से इसके चार कलर ऑप्शन पेश किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Fire-Boltt Celsius स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

इसमें इन-बिल्ट थर्मल सेंसर मिलता है जिसका काम शरीर के तापमान पर नजर रखने के साथ वास्तविक समय के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना है. बिना स्मार्टफोन को टच किए यूजर स्मार्टवॉच के कनेक्ट होने पर सभी कॉल और संदेशों की नोटफिकेशन्स देख सकेंगे. इसमें यूजर्स को अपने मूड, स्टाइल या किसी अवसर के हिसाब से वॉच फेस सेट करने का फीचर मिलता है.

Fire-Boltt Celsius: आ गई बड़े डिस्प्ले वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच! गोल्ड ब्लैक लुक में लग रही स्टाइलिश, जानें कीमत
Fire-Boltt Celsius

ये हार्ट बीट, ब्लड ऑक्सीज़न के स्तर और नींद के चक्र को ट्रैक करती है जिससे यूजर्स को उनके शरीर में हो रहे परिवर्तनों के बारे में सचेत किया जा सके. फायर-बोल्ट की सेल्सियस स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का डिस्प्ले है जो करीब 240×296 पिक्सल ब्राइटनेस प्रदान करता है. ये सिर्फ 9.2 मिमी पतला है और धातु की बॉडी के साथ आता है जो इसे अल्ट्रा-स्लीक, हल्का और स्टाइलिश बनाता है. हर किसी की फिटनेस के हिसाब से 123 तरह के खेल मोड दिए गए हैं.

स्टाइलिश लुक वाली स्मार्टवॉच की क्या है कीमत

ये स्मार्टवॉच 4 कलर ऑप्शन्स- सिल्वर, ब्लैक, पिंक और गोल्ड ब्लैक में उपलब्ध हैं. आप फायर-बोल्ट की सेल्सियस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट firebolt.com से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1799 रुपये है. इसमें अब तक का सबसे बड़ा एचडी डिस्प्ले है. पानी में जाने पर ये ख़राब नहीं होगी. इसे वाटरप्रूफ बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Year End Sale: लूट मच गई! बम्पर डिस्काउंट में मिल रहा Poco C31 फोन, जानें क्या है ऑफर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story