{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Fire-Boltt Phoenix Pro: मेटल शॉक प्रूफ बॉडी के साथ आ गई न्यू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

 

Fire-Boltt Phoenix Pro: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो फायर बोल्ट आपके लिए न्यू स्मार्टवॉच फीनिक्स प्रो लेकर आया है. इसकी ख़ास बात ये है कि यह एक मैटल शॉक प्रूफ बॉडी वाली वॉच है जिससे यूजर्स को मजबूत और स्टाइलिश दोनों का अनुभव एक साथ मिलता है. इसमें 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 Hz है. यह वॉच आपको कलाई पर ही स्मार्टवॉच के फीचर्स का आनंद देती है और आपको कॉल करने और रिसिव करने के लिए फोन पॉकेट से बाहर निकालने की जरूरत नहीं हैं.

Fire-Boltt Phoenix Pro

इस स्मार्टवॉच में कई इन बिल्ट गेम्स दिए गए हैं जो कि खाली समय में आपका मनोरंजन कर सकते हैं. बेहतरीन फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशंस, वैदर अपडेट्स, ड्रिंक वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, अलार्म और स्टॉपवॉच शामिल हैं. इस वॉच में 100 क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं.

Fire-Boltt Phoenix Pro

Fire-Boltt Phoenix Pro की क्या है कीमत

कलर ऑप्शन में यह वॉच ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर्स में मिलेगी. इस स्मार्टवॉच की कीमत1799 रुपये है. यह वॉच ई-कॉमर्स साइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसमें वॉयस एसिस्टेंट दिया गया है जो कि यूजर्स को वॉयस कमांड के साथ रिमाइंडर्स सेट करने और वॉच के अन्य फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है. फिटनेस के लिए 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं.

Fire-Boltt Phoenix Pro

ह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर नॉर्मल मोड में 7 दिनों तक चल सकती है, वहीं स्टेंडबाय मोड में 30 दिनों तक चल सकती है. रोटेटिंग क्राउन बटन वाली यह वॉच स्क्रॉलिंग और नेविगेशन के लिए बेस्ट एक्सपीरियंस देती है. फीनिक्स प्रो में फीमेल हेल्थ ट्रैकर, मेडिटेटिव ब्रीदिंग, हार्ट रेट, SPo2 और स्लीप साइकल मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Nokia C02: नोकिया लवर्स के लिए आ गया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानें फीचर्स