Fire-Boltt Pristine: स्टाइलिश लुक में आ गई लग्जरी स्मार्टवॉच, मिलेगा कॉलिंग फीचर, जानें रेट

 
Fire-Boltt Pristine: स्टाइलिश लुक में आ गई लग्जरी स्मार्टवॉच, मिलेगा कॉलिंग फीचर, जानें रेट

Fire-Boltt Pristine: अक्सर लोगों को स्टाइलिश लुक वाली स्मार्टवॉच पहनने का शौक होता है. एक समय था जब घड़ियाँ सिर्फ सुई वाली आती थी. फिर स्मार्टफोन का चलन हुआ और देखते ही देखते स्मार्टवॉच आने लगीं. इन स्मार्टवॉच के कई फायदे होते हैं. स्मार्टफोन से जुड़े कई फीचर फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में आपको मिल जाएंगे. प्रीस्टाइन मॉडल में कॉलिंग फीचर दिया गया है जो AOD फीचर के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टवॉच में 1.32 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि स्लीक राउंड-स्क्रीन है. वॉच में क्राउन, शेल-प्रिंटेड स्टेनलेस स्टील बेजल मेटल बटन और इंटीग्रेटेड बैक शेल डिजाइन दिया गया है.

स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन और सेडेंटरी रिमाइंडर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. हेल्थ से सम्बंधित फीचर SpO2 लेवल, SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट, और पीरियड ट्रैकिंग दिया गया है. वॉच में 210 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ का दावा है. ये आपके स्लीपिंग को भी ट्रैक करता है.

WhatsApp Group Join Now

Fire-Boltt Pristine की क्या है कीमत

फायर बोल्ट स्मार्टवॉच की कीमत 2999 रूपए है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच में आपको दो स्ट्रैप ऑप्शन सिलिकॉन और सिरेमिक में मिल जाएगी. वॉच में 1.32 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि स्लीक राउंड-स्क्रीन है. स्मार्टवॉच के साथ फीमेल हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है.

वॉच में स्टेप, कैलोरी और किलोमीटर की सटीक ट्रैकिंग के लिए 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है. फायर बोल्ट स्मार्टवॉच में स्मार्ट ब्लूटूथ कॉलिंग, 60 एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स मोड्स, रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे कई अच्छे फीचर्स दिए हैं. ये स्मार्टवॉच 3 डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है. इसका डिस्प्ले राउंड है और (360 x 360 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: Poco C51 Smartphone: बाजार में दस्तक देने वाला है 5,000mAh बैटरी वाला फोन पोको, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story