ओहो…लांच हो गई महिलाओं के लिए ये मजेदार स्मार्टवॉच, लुक देखते ही कहेंगे-'मेरा दिल ये पुकारे आ जा'
फिटशॉट (Fitshot Smartwatch) कंपनी ने आज यानि बुधवार को अपने महिला ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त स्मार्चवॉच लांच कर दी है जिसका लुक इतना प्यारा है कि देखते ही आपका दिल आ जाएगा. साथ ही इस वॉच में ग्राहकों को फीचर्स भी लल्लनटॉप दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कीमत की बात करें तो भी कुछ ज्यादा नहीं है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस लेटेस्ट वॉच में क्या ऐसा खास है...
Fitshot Smartwatch Price
वहीं अगर आप ये स्मार्चवॉच लेना चाहते हैं तो इसे आप फिटशॉट और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. फिटशॉट फ्लेयर स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में बात करें तो यह 1,999 रुपये में आपको मिल रही है. जिसमें आपको तीन कलर गुलाबी, नीले, हरे का ऑप्शन मिल रहा है.
Fitshot Smartwatch Features
फिटशॉट स्मार्टवॉच में आपको वॉक, डांस, बैडमिंटन, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग समेत 10 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. साथ ही इसमें SpO2, यूवी लाइट स्ट्रेंथ डिटेक्शन, हार्ट रेट मॉनिटर, बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुएशन ट्रैकर समेत कई और फीचर भी दिया जा रहा है. यह IP68 वाटर रेसिस्टेंट के साथ है जिससे पानी पड़ने पर भी यह सुरक्षित रहेगी.
इसके अलावा इसमें ग्राहक को कॉल रिमाइंडर, शेड्यूल रिमाइंडर, एप्लिकेशन पुश रिमाइंडर, अलार्म क्लॉक, सेडेंटरी रिमाइंडर के फीचर भी मिलेंगे. इस स्मार्टवॉच से आप 'क्विक मैसेज' फीचर का इस्तेमाल कर जवाब दे सकते हैं. फिटशॉट स्मार्टवॉच कॉस्मिक डिस्प्ले के साथ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें ग्राहक को 60 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हेल्थ फीचर के साथ आ गई फायर बोल्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट