Flipkart AC Offer: टॉप 5 एयर कंडीशनर पर मिल रहा 31 से 41 प्रतिशत तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
Flipkart AC Offer: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में लोग एयर कंडीशनर खरीदने के लिए काफी कुछ सर्च करते हैं. अगर आप नया AC या फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो आप भारी छूट का फायदा उठाकर आप इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं. भयानक गर्मी में एसी और फ्रिज की जरूरतें हद से ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आपका AC या फ्रिज खराब हो गया है दोनों ही चीज आपको नई खरीदनी है तो इसके लिए ज्यादा सोचें नहीं. बस सेल का फायदा उठाएं और सस्ते में AC और फ्रिज घर मंगवा लें. ये सेल काफी सस्ते प्रोडक्ट्स दे रह है.
फ्लिपकार्ट पर टॉप-5 AC 31 से लेकन 41 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इनमें डाइकिन, गोदरेज, वोल्टास, व्हर्लपूल और लॉयड नाम के एसी शामिल हैं. ये सभी गर्मी में कमरा ठंडा रखने की ताकत रखते हैं.
Flipkart AC Offer में कितना है डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का 253 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर 21% की छूट के साथ मिक रहा है. यहां इसकी कीमत 25,090 रुपये है, जिसकी पहले कीमत 31,990 रुपये थी. सैमसंग 24,999 रुपये वाला 189 लीटर फ्रिज 28% की छूट के साथ है, यहां पर इसकी कीमत 17,990 रुपये है.
एसी की रेंज में वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं व्हर्लपूल कन्वर्टिबल 2023 मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है. डाइकिन 1.5 टन एसी की कीमत 38,999 रुपये है. गोदरेज 5-इन-1 कूलिंग 2023 मॉडल एसी की कीमत 32,490 रुपये है. लॉयड 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी व्हाइट की कीमत 33,499 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F14: ये नया फोन Oppo और Vivo को देगा टक्कर, कमाल का है Frevolution 5G सपोर्ट, जानें खूबी