Flipkart Big Sale: दिवाली में खरीदें मात्र 9,890 हजार रुपये का धांसू लैपटॉप, जानें क्या है ऑफर
Flipkart Big Sale: दिवाली पर तमाम चीजों पर भारी डिस्काउंट मिलता है. इसे खरीदने वालों की जेब पर असर कम होता है. इसकी सेल 23 अक्टूबर रात 12 बजे सेल लगी जिसमें कई चीजों पर भारी डिस्काउंट मिला. अगर इस सेल में स्मार्टफोन के साथ ब्रांडेड लैपटॉप भी लेना चाहते हैं तो तुरंत खरीदें. यहां हम आपको Flipkart Big Sale के तहत एक बेहतरीन लैपटॉप बताएंगे जिसके लिए आपको 10 हजार रुपये देने होंगे. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.
Flipkart Big Sale में कैसे खरीदें चीजें?
RedmiBook 15 Core i3 11th Gen लैपटॉप को फ्लिपकार्ट में 27,990 रुपये रखा गया है. वैसे इसकी असली कीमत 51,999 रुपये है लेकिन Flipkart Big Sale के तहत आपको 46 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट मिल सकता है. इसके बाद आपके लैपटॉप की कीमत काफी कम हो जाएगी.
अगर आपको 27,990 रुपये की कीमत भी ज्यादा लगती है तो भी आपको दमदार डिस्काउंट मिलेगा. इस लैपटॉप को एक्सचेंज बोनस में खरीद सकते हैं जो 18,100 रुपये है. अगर 27,990 में से एक रकम निकाली जाती है तो ये आपको मात्र 9890 रुपये में मिल सकता है. ऐसे में मात्र 10,000 रुपये का बेहतरीन लैपटॉप घर ले आएं तो आपकी ये बेस्ट डील हो सकती है.
इस लैपटॉप में आपको मिलेंगे गजब के फीचर्स
RedmiBook 15 Core i3 11th Gen में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आज की तकनीक पर परफेक्ट बैठता है. अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने जा रहे हैं तो बस एक बार बैंक के सभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ऑफर चेक करें. फायदा आपको कहीं से भी मिल सकता है और ये ऑफर हाथ से ना जाए तो कोशिश आपको पूरी करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Jio Mart Sale: दिवाली पर Realme C30s पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर