Flipkart Big Saving Days: आईफोन 14 पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, जल्द देखें कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

 
Flipkart Big Saving Days: आईफोन 14 पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, जल्द देखें कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

Flipkart Big Saving Days: आजकल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग्स डे चल रहा है. यहां आईफोन 14 के कई मॉडल्स पर शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. यहां आपको एप्पल आईफोन 14 के सभी मॉडल्स पर डिस्कॉउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी एप्पल आईफोन (Apple iPhone) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी मौका है क्योंकि ये सेल 19 जुलाई 2023 तक ही मान्य रहेगी. इसके साथ ही यहां आपको और भी कई सारे प्रोडक्ट्स भी धमाकेदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.  

Flipkart Big Saving Days iPhone 14

आपको बता दें कि आईफोन 14 के बेसिक मॉडल iPhone 14 (Purple, 128 GB) हैंडसेट को यहां से महज 68,999 रुपए में खरीद सकते हैं. यह आईफोन 128 GB, 256 GB और 512 GB वेरिएंट में भी मौजूद है. 256 GB वेरिएंट को आप 83,999 रुपए में तो वहीं 512 GB वेरिएंट को आप 98,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस फोन पर आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 हजार रुपए का एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Apple iPhone 14 Plus 

इसके बाद iPhone 14 प्लस को आप सेल में महज 73,999 रुपए में खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी असली कीमत करीब 89,900 रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इस फोन को खरीदने पर Axis Bank या Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 1 हजार रुपए का एक्सट्रा डिस्कॉउंट प्रदान कराया जा रहा है. यह हैंडसेट 128 GB, 256 GB और 512 GB वेरिएंट में भी है.

iPad

आईफोन के साथ ही यहां आप आईपैड भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. यहां APPLE iPad (10th Gen) 64 GB ROM मॉडल को आप 39,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर बैंक कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इसपर अलग से 1500 रुपए की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही आप iPad (10th Gen) 64 GB ROM 10.9 inch को यहां से महज 56,340 रुपए की कीमत अदा करके खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 11 को महज 30 हजार में ले आएं घर, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story