Flipkart Discount: घर के लिए खरीदना चाहते हैं Window AC तो फटाफट उठाइये फ्लिपकार्ट सेल का फायदा, जानिए डिटेल्स

 
Flipkart Discount: घर के लिए खरीदना चाहते हैं Window AC तो फटाफट उठाइये फ्लिपकार्ट सेल का फायदा, जानिए डिटेल्स

Flipkart Discount: लोग गर्मी के पीक समय में एसी खरीदते हैं जो काफी महंगा होता है. अभी ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बढ़िया ऑफर चल रहा है. इस ऑफर में आप बढ़िया डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. आज हम आपको Hitachi और Blue Star के विंडो एसी के बारे में बताएंगे जो कीमत में किफायती और रूम को ठंडा करने में सुपर हैं. उमस भरी और चिलचिलाती गर्मी आने के बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में आप अगर अपने घर या ऑफिस के लिए बहुत किफायती दाम में बढ़िया विंडो एसी खरीदना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से ना जाने दीजिये. अधिक गर्मी होने पर AC काफी जरूरी हो जाता है, जिसके बिना राहत पाना मुश्किल हो सकता है.

अगर आपके पास कोई पुराना एसी है तो उसे आप एक्सचेंज करके और ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें आपको EMI का विकल्प भी मिल रहा है. गर्मी की शुरुआत होने से पहले कुछ AC काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं. Hitachi के विंडो AC पर 11% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Flipkart Discount: घर के लिए खरीदना चाहते हैं Window AC तो फटाफट उठाइये फ्लिपकार्ट सेल का फायदा, जानिए डिटेल्स
Blue Star 1.5 Ton

Flipkart Discount में क्या है ऑफर

Hitachi 1 Ton Window AC: अगर आपका बजट कम है तो आप EMI ऑप्शन्स से भी AC खरीद सकते हैं. 978 रुपये की शुरुआती कीमत पर AC खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 27,799 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग प्राइज 31,499 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now

Blue Star 1.5 Ton Window AC: ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए आप ब्लू 1.5 टन 5 स्टार विंडो AC को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसका लॉन्च प्राइज 37,500 रुपये है, लेकिन आप इसे 29,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 12 महीने तक 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme Offer: दमदार 5000mAh बैटरी के साथ रियलमी के सस्ते फोन की बढ़ी डिमांड, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story