Floating LED Bulb: एम्बिएंस में जान फूंक देगा ये फ्लोटिंग एलईडी बल्ब, जानें कीमत

 
Floating LED Bulb: एम्बिएंस में जान फूंक देगा ये फ्लोटिंग एलईडी बल्ब, जानें कीमत

Floating LED Bulb: लोग अक्सर अपने घरों में एंटीक लाइट्स लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में बाजार में फ्लोटिंग लाइट की डिमांड काफी बढ़ गई है. आज के ट्रेंड के हिसाब से बड़े-बड़े शो रूम या फिर डेकोरेटेड रूम में आपको फ्लोटिंग लाइट्स देखने को मिल जाएंगी. इन फ्लोटिंग लाइट्स से एक अलग खूबसूरती नजर आती है. एम्बिएंस को बेहतर बनाने में इनका बड़ा योगदान रहता है. असल में इस बल्ब के साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म दिया जाता है जो वायरलेस तरीके से इसे ना सिर्फ इसे जलाता है बल्कि हवा में लेविटेट करने में भी मदद करता है.

बाजार में एक ऐसा बल्ब मौजूद है जो उड़ सकता है. ना इस बल्ब में पंखे हैं और ना ही इसमें कोई मोटर लगी हुई है, लेकिन फिर भी ये बल्ब बड़े आराम से उड़ता रहता है और ऐसा कुछ मिनटों के लिए नहीं होता है बल्कि ये बल्ब सालों-साल तक हवा में रहता है. असल में इस बल्ब के साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म दिया जाता है जो वायरलेस तरीके से इसे ना सिर्फ इसे जलाता है बल्कि हवा में लेविटेट करने में भी मदद करता है.

WhatsApp Group Join Now

Floating LED Bulb की क्या है खूबी

इसे लेविटेटिंग बल्ब या फ्लोटिंग बल्ब कहते हैं, ये भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये बल्ब एक बार ऑन करने के बाद रोशनी तो देता है साथ ही ये हवा में उड़ने भी लगता है. हालांकि ये बल्ब इधर-उधर मंडराता नहीं है बल्कि एक ही जगह पर फ्लोट करता रहता है. इसकी कीमत 8000 रुपये से शुरू होती है. लेविटेटिंग बल्ब मैग्नेट और बिजली की मदद से फ्लोट कर पाता है.

असल में इस बल्ब के साथ एक मैग्नेटिक प्लेटफॉर्म दिया जाता है जो वायरलेस तरीके से इसे ना सिर्फ इसे जलाता है बल्कि हवा में लेविटेट करने में भी मदद करता है. इस बल्ब को विदेशी मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, भारत में भी अब लोग इसे खरीद रहे हैं और इसे लैम्प की तरह इस्तेमाल में ला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme C55: भारत में रियलमी के रेनफॉरेस्ट कलर फोन की बिक्री शुरू, मिलेंगे iPhone 14 जैसे फीचर्स, जानें कीमत

Tags

Share this story