Flood Light: इमरजेंसी में बहुत काम की है ये फ़्लैश एलईडी लाइट, जानिए कैसे काम करती है और क्या है कीमत

 
Flood Light: इमरजेंसी में बहुत काम की है ये फ़्लैश एलईडी लाइट, जानिए कैसे काम करती है और क्या है कीमत

Flood Light: अक्सर कोई जटिल काम करते वक्त अँधेरे में ज्यादा रौशनी की जरुरत होती है. ऐसे में टॉर्च की रौशनी पर्याप्त नहीं होती है. अगर आप ज्यादा रौशनी वाली लाइट चाहते हैं तो आप ये फ्लड लाइट खरीद सकते हैं. जो लोग ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं उनके लिए ये काफी अच्छी एलईडी लाइट साबित हो सकती है. इसकी रौशनी इतनी तेज है कि आँखें चौंधियाने लगती हैं. तेज लाइट की वजह से लोग इसे खरीदते हैं. इसकी दमदार बैटरी काफी देर तक लाइट को जलाए रखती है. इसकी खासियत है कि जितनी एरिया में आप रौशनी चाहते हैं आपको उतने एरिया में पर्याप्त मिल जाएगी.

कई मैकेनिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करती है ऐसे में फ्लड लाइट का प्रयोग किया जाता है जिससे हर जगह रौशनी दिखाई दे और काम अच्छी तरह से हो सके. एडवेंचर से लेकर रोजाना के काम में इस्तेमाल होने वाली लाइट की बाजार में खूब डिमांड है. अगर आप अँधेरे में काम करने से परेशान हो गए हैं तो ये लाइट आपके लिए बेस्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Flood Light की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसकी कीमत मात्र 630 रूपए है. ये एक पोर्टेबल लाइट है जिसे कहीं भी आसानी से लेकर जाया जा सकता है. बाजार में एक से बढ़कर एक महँगी लाइट मौजूद हैं जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता है. ये लाइट किफायती दामों में और बढ़िया आउटपुट देती हैं. ये एल्युमिनियम मटेरियल से बनी होती हैं जिसकी मदद से काफी हद तक कारगर साबित होती हैं.

वजन के मामले में ये काफी हलकी होती हैं. इस फ्लड लाइट का पूरा नाम MAGICPALACE COB Small Flashlight है. अमेजॉन से खरीदने पर ये कॉम्बो पैक में आता है जिसमें 5 पैक का कॉम्बो दिया जाता है. फ़्लैश लाइट को 1.5 घंटे चार्ज करने के बाद करीब एक घंटे का पावर बैकअप देती है. ये फ्लैशलाइट वाटरप्रूफ होती है. हल्का पानी जाने पर ये जल्दी ख़राब नहीं होती है.

इसे भी पढ़ें: iQoo Neo 7 Pro 5G: इस दिन भारत में लॉन्च होगा iQoo का 50MP कैमरे वाला फोन, जानिए खूबी

Tags

Share this story