Foldable Bulb: पंखे से मिलेगी चमकदार रौशनी! तेजी से होगा उजाला, जानें इस बल्ब का राज

 
Foldable Bulb: पंखे से मिलेगी चमकदार रौशनी! तेजी से होगा उजाला, जानें इस बल्ब का राज

Foldable Bulb: बाजार में लाइटों की भरमार है. आजकल फैशनेबल एलईडी बल्ब का चलन है. ऐसे में तरह-तरह की वैराइटी के बल्ब मार्केट में आ रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो पंखे के आकार का तेज रौशनी करता हुआ दिखाई देगा. बहुत ही सस्ते दाम में ये एलईडी बल्ब मिलता है.

हर घर में लाइट और पंखा दोनों अलग-अलग लगा होता है लेकिन अब आपको ये एक साथ मिलेगा. दरअसल अब बाजार में एक ऐसा एलईडी बल्ब आया है जो फोल्ड होकर पंखा बन जाएगा. ये जानकार आपको भले विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है.

Foldable Bulb की क्या है कीमत?

ऑनलाइन साइट अमेजन पर ये बल्ब मात्र 164 रूपए में मिल रहा है. इस बल्ब की रौशन वार्म वाइट होगी. इसमें आपको पंखे जैसा दिखने वाला बल्ब मिलता हैं. ये बल्ब देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही चलने में जबरदस्त है. इसके लिए आपको किसी दूसरे होल्डर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप सामान्य होल्डर में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. एलईडी बल्ब का डिजाइन सिर्फ पंखे जैसा है, लेकिन ये पंखे की तरह घूमता नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Foldable Bulb: पंखे से मिलेगी चमकदार रौशनी! तेजी से होगा उजाला, जानें इस बल्ब का राज

फ्लिपकार्ट में आपको और अच्छी क्वालिटी का बल्ब मात्र 249 रूपए में मिलेगा. इसकी खासियत ये है कि ये आसानी से फोल्ड भी हो जाएगा और जलने में बहुत तेज रौशनी करेगा. अगर आप सस्ता ऑप्शन खोजेंगे, तो आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें आप फोल्ड नहीं कर सकेंगे. इस बल्ब की रौशनी काफी अच्छी होती है और पूरे कमरे को जगमग कर देती है.

इसे भी पढ़ें: Airtel Recharge Plan: अब जितनी जरुरत उतना मिलेगा डेटा! इंटरनेट का एक्स्ट्रा टॉप अप प्लान हुआ लांच, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Share this story