Foldable Solar Device: लैपटॉप की तरह मुड़ने वाला आ गया सोलर डिवाइस, जानें फ्री बिजली का तरीका

 
Foldable Solar Device: लैपटॉप की तरह मुड़ने वाला आ गया सोलर डिवाइस, जानें फ्री बिजली का तरीका

Foldable Solar Device: अब नही होगी सोलर पैनल को सेट करने की झंझट. यह एक सोलर बैटरी है, जो धूप से आपके डिवाइस को फुल चार्ज कर देगी. अगर कहीं ऐसी जगह आप फंस जाए, जहां बिजली नहीं है तो फोन और लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाती है. लेकिन अब ऐसी डिवाइस आ गई है, जो धूप से चार्ज होती है और फोन और लैपटॉप को कई बार चार्ज कर सकती है.

अब फोन और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. बस एक आसान सा जुगाड़ आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. यह 24 परसेंट कनवर्जन रेट वाला फोल्डेबल डिवाइस है. जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ​Dexpole Solar पॉवर बैंक ​है.

Foldable Solar Device की क्या है खूबियां

डेक्सपोल नाम की एक कंपनी ने सोलर पावर बैंक के लिए किकस्टार्टर कैम्पेन की शुरुआत की है. इसमें 65W USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें 24,000mAh की बैटरी मिलती है और तीन इनपुट मिलते हैं. यह 24 फीसदी कनवर्जन रेट वाला फोल्डेबल डिवाइस है. इसके सोलर प्लेट की मदद से डिवाइस 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Foldable Solar Device: लैपटॉप की तरह मुड़ने वाला आ गया सोलर डिवाइस, जानें फ्री बिजली का तरीका
​Dexpole Solar power bank

फोल्डबल सोलर पावर की क्या है कीमत

इसकी कीमत करीब 146 डॉलर (11,871 रुपये) है. एक कैम्पेन के तहत इसमें आपको 41 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिवाइस एक साल की वॉरेंटी के साथ आता है और साथ ही लाइफटाइम कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है. पावर बैंक सभी यूएसबी डिवाइस को सपोर्ट करता है. इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस सोलर पावर बैंक में 4 सोलर पैनल मिलते हैं. डिवाइस में LED डिस्प्ले मिलता है, जो चार्जिंग परसेंट का इंडिकेट करता है. इसमें वॉल सॉकेट के जरिए आप डिवाइस को करीब 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. 65W USB-C पोर्ट के साथ दो USB-A पोर्ट भी मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Honor 80 GT: आ गया 4K कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करने वाला फोन, जानें इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story