Folding Washing Machine: अब घंटों हाथ से कपड़े घिसने का झंझट खत्म, आ गई मिनी वाशिंग मशीन; जानें खूबी
Folding Washing Machine: जैसा कि हम सब जानते हैं की गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में धूल मिट्टी और पसीने के कारण कपड़े ज्यादा गंदे होते हैं। कपड़े 2 दिन तक भी नहीं टिक पाते। अकेले रहने वाले इंसान के लिए यह काफी हेक्टिक हो जाता है। तो आपकी इस परेशानी के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक आसान सा सॉल्यूशन। एक ऐसी पोर्टेबल वॉशिंग मशीन जो बाल्टी के साइज की है और एक व्यक्ति के कपड़े धोने के लिए पर्याप्त है।
यह पोर्टेबल वॉशिंग मशीन बेहद कॉन्पैक्ट और वजन में काफी हल्की है। इस वाशिंग मशीन को कहीं भी आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। इस पोर्टेबल वाशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए सिर्फ पानी के सोर्स और बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता है। इस पोर्टेबल वाशिंग मशीन में काफी हाई क्वालिटी की धुलाई करने के लिए अलग अलग मोड दिए गए हैं।
इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन की सबसे खास बात यह है कि आपको हाई स्टैंडर्ड धुलाई मिलती है। हैंड वाश के मुकाबले कपड़े ज्यादा अच्छी तरह से साफ होते हैं और कपड़ों में फ्रेशनेस भी रहती है। कपड़ों का रंग भी बरकरार रहता है और पहनने में भी आपको अच्छा महसूस होता है।
Folding Washing Machine की क्या है कीमत
यहां हम बात कर रहे हैं Octra Mini फोल्डिंग वाशिंग मशीनके बारे में। आप इस कॉम्पैक्ट वाशिंग मशीन को मात्र 2999 रूपए में खरीद सकते हैं। इसकी फोल्डिंग डिजाइन की वजह से इसे कहीं भी आसानी से स्टोर किया जा सकता है या कहीं भी आसानी से लेकर ट्रैवल कर सकते हैं। यह वाशिंग मशीन साइज में बहुत छोटी है, इसकी हाइट महज 15 इंच है जो इसको काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक बनाती है।
एक बार में इस मशीन में 2 किलोग्राम तक के कपड़े धोए जा सकते हैं। इसको इस्तेमाल बेहद आसान है, आपको पानी और डिटर्जेंट डालने के बाद कपड़े डाल कर चयनित mode में सेट करना है। बस फिर मशीन अपना काम बखूबी शुरू कर देगी और कुछ समय में आपको एकदम साफ सुथरे धुले कपड़े मिल जाएंगे। इस मशीन को ऑपरेट करने में आपको कोई भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। बेहद आसान और आरामदायक ढंग से आपकी कपड़े धुलने की परेशानी का ये पोर्टेबल वाशिंग मशीन सॉल्यूशन है।
इसे भी पढें: VIVO ने घटाए अपने 5G स्मार्टफोंस के दाम, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट; जानें डिटेल्स