Free Apple Music: आईफोन में फ्री सुनें ऐपल म्यूजिक, जानें कैसे एक्टिव करना है सर्विस
Free Apple Music: सबसे बेहतरीन गैजेट्स ऐपल वाले बनाते हैं. इसके प्रोडक्ट्स महंगे तो हैं लेकिन इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. किसी भी ऐपल के मोबाइल में अगर आपको ऐपल म्यूजिक के लिए सबस्क्रिप्शन लेना पड़ता है तो इससे आपको निजात मिल सकता है.
फ्री Apple Music आप आसानी से अपने आईफोन के किसी भी मॉडल में चला सकते हैं. ऐपल म्यूजिक दुनिया का सबसे प्रीमियम म्यूजिक सर्विस देता है. मगर इसकी 4 महीने की सबस्क्रिप्शन फ्री है. इसके लिए आपको कुछ सर्विस को एक्टिव करना होगा.
कैसे एक्टिव करें Free Apple Music?
रिपोर्ट के मुताबिक, Free Apple Music को बिना सबस्क्रिप्शन के चलाया है. भारत में सभी यूजर्स के लिए ये काम करेगा. ऐपल की तरफ से 4 महीने का फ्री सर्विस मिलेगा जो स्पॉटिफाई ऑफर से निपटने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा दिवाली के समय हुई . 4 महीनों में फ्री ऐपल सर्विस कैसे प्राप्त करना है चलिए प्वाइंट्स में समझाते हैं.
- अपके ऐपल डिवाइस पर https://www.shazam.com/applemusic का लिंक खोलें.
- अगर आप डेस्कटॉप पर हैं तो एक QR कोड देखकर इसकी वेबसाइट को खोलें. या फिर आपके स्मार्टफोन पर भी रिडीम बटन से इसे खोलें.
- इसके बाद रिडीम पर क्लिक करें. यह आपके डिवाइस पर Apple Music खोलकर देता है.
- ऐप ओपन होने के बाद यह आप उसे आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं. साइड बटन पर क्लिक करके अपने फेस आईडी की पुष्टि भी कर लें.
- इसके बाद आपके 4 महीने का फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन शुरू होता नजर आएगा.
इसे भी पढ़ें: Smart Speaker: पहले चलाएं और पसंद ना आए तो तुरंत वापस करें, जानें क्या है Amazon की ये स्कीम
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट