Free Internet: बिंदास चलाइए फ्री में फेसबुक! अब हॉटस्पॉट मांगने की जरुरत नहीं होगी, जानें प्रोसेस

 
Free Internet: बिंदास चलाइए फ्री में फेसबुक! अब हॉटस्पॉट मांगने की जरुरत नहीं होगी, जानें प्रोसेस

Free Internet: टेक्नोलॉजी के तेजी से बढ़ रही है है ऐसे में इंटरनेट भी अब फ्री में मिलने लगा है। अब मोबाइल डेटा ख़त्म होने के बाद भी आप फेसबुक निश्चिंत होकर चला सकते हैं। एक समय था जब बिना इंटरनेट के कुछ भी संभव नहीं था। आज फेसबुक खुद आपको ऐसा गजब का फीचर दे रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सिर्फ एक ट्रिक से आपका फेसबुक फ्री में चलेगा।

Free Internet पाने के लिए क्या है Trick

आप बिना किसी टेंशन के Free Internet चला सकते हैं। फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा देता है। आप Facebook की मुफ्त वाई-फाई सेवा के साथ मुफ्त इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। यानी आपको आस-पास डेडिकेटेड हॉटस्पॉट खोजने की जरूरत नहीं होगी। फेसबुक स्थानीय व्यवसायों में Wi-Fi Hotspot होते हैं। वे उन्हें वेरिफाइड भी करते हैं। ये वाई-फाई विश्वसनीय हैं और ज्यादातर मामलों में ये मुफ़्त हैं।

WhatsApp Group Join Now
Free Internet: बिंदास चलाइए फ्री में फेसबुक! अब हॉटस्पॉट मांगने की जरुरत नहीं होगी, जानें प्रोसेस
Image credits: Pexels

फेसबुक के पास वाई-फाई फाउंडर नेटवर्क है, जहां से आप Free Internet का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर फेसबुक पर छिपा होता है। Android और iOS यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको Facebook app को खोलना है और 3 लाइन वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको Find Wi-Fi के ऑप्शन में जाना होगा।

इस दौरान फेसबुक आपके आस-पास उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी देगा. यह Maps और Locations दोनों के बारे में भी स्पष्ट रूप से जानकारी देगा। इसके बाद See More में जाने पर आपको Wi-Fi Hotspot के बारे में जानकारी मिलेगी। यहां आपको Wi-Fi का नाम और स्पीड के बारे में पता चलता है। सभी वाई-फाई हॉटस्पॉट फ्री हों नहीं हो सकते हैं। कुछ भुगतान वाले भी होते हैं, जहां आपको इंटरनेट के लिए चार्ज करना पड़ सकता है। फेसबुक की ये सुविधा लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी।

इसे भी पढ़ें: GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये सावधान! आपकी निजी जानकारी हो सकती है लीक, जानें क्यों सेफ नहीं है ये ऐप

Tags

Share this story