Galaxy Note Series के स्मार्टफोन अब नहीं बनेंगे ! Samsung कंपनी ने कही ये बात

 
Galaxy Note Series के स्मार्टफोन अब नहीं बनेंगे ! Samsung कंपनी ने कही ये बात
फरवरी में Galaxy S 22 Ultra के लॉन्च के बाद से, हर कोई Samsung के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में हमेशा लोकप्रिय रहे Note Series के भविष्य के बारे में सोच रहा था. अब ठीक अनुमान के मुताबिक कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी Samsung ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Galaxy Series Note स्मार्टफोन सीरीज ओवर हो चुकी है. जी हाँ अब हम भविष्य में अब कोई नया Note Series स्मार्टफोन नहीं देखेंगे. एमडब्ल्यूसी (MWC) 2022 शो फ्लोर में सैमसंग बूथ पर Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस के प्रमुख रोह ताए-मून ने संवाददाताओं से कहा कि "Galaxy Note series अब Galaxy Series के रूप में सामने आएगी. इस सेरियम में 'अल्ट्रा' वर्जन आगे बढ़ रहा है. तो हाँ, प्रतिष्ठित Galaxy Note Series को प्लांड तरीके से समाप्त कर दिया गया है. लेकिन, इसकी चंकी बिल्ड और एस पेन स्लॉट सहित सीरीज के स्पेशल फीचर्स लाइव हैं. Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra आखिरी Galaxy Note स्मार्टफोन थे और उन्हें 2020 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने पिछले साल एक Note Series स्मार्टफोन के लॉन्च को स्किप किया और Galaxy S 21 Ultra में एस पेन सपोर्ट जोड़ा. इस साल सैमसंग ने एक बड़ा कदम उठाया और Galaxy S 22 Ultra पेश किया, जो Galaxy Note और S सीरीज़ का फ्यूजन है. गैलेक्सी S22 Ultra को पिछले महीने की शुरुआत में गैलेक्सी S22 और S22+ के साथ लॉन्च किया गया था. अब यूजर्स के लिए आश्चर्य का विषय है कि Samsung को Galaxy नोट सीरीज को बंद करने की आवश्यकता क्यों है ? सूत्रों के अनुसार यह कंपनी के बढ़ते फोल्डेबल पोर्टफोलियो के लिए रास्ता बनाने के लिए किया गया है. Samsung अब Galaxy Z Fold और Z Flip मॉडल के साथ फोल्डेबल सेगमेंट पर अपना फोकस रखना चाहती है और हम उम्मीद करते हैं कि सैमसंग निकट भविष्य में इन लाइनअप पर ध्यान केंद्रित करेगा. अब Note सीरीज आधिकारिक तौर पर ख़त्म हो चुकी है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले साल के अंत में नए फोल्डेबल फोन लॉन्च होंगे क्योंकि अब नए ज़माने में फोल्ड सेगमेंट स्मार्टफोन का ही मार्किट होने वाला है.

यह भी पढ़ें : BSNL लाया तगड़ा प्लान, अब सस्ते में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story