7,040mAh की बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy Tab A8, जानिए कीमत

 
7,040mAh की बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy Tab A8, जानिए कीमत

Samsung ने भारत में अपना नया टैबलेट Galaxy Tab A8 लॉन्च कर दिया है बता दें कि, ये टैबलेट दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च हुआ था. ये टैब दो वेरिएंट- LTE और Wi-Fi में आता है. Galaxy Tab A8 दो ऑप्शन- 3GB+32GB और 4GB+64GB में आता है. इस टैब की सेल 17 जनवरी से शुरू होगी.

कीमत की बात करें तो, Galaxy Tab A8 के Wi-Fi वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17,999 रूपये और LTE वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21,999 रूपये है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत टैब के साथ 999 रूपये में कवर केस भी देने वाली है. Galaxy Tab A8 को खरीदते समय ग्राहक अगर ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ग्राहकों को 2 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा. कैशबैक के बाद ये टैब आपको 15,999 रूपये में मिलेगा. ग्राहक इस टैब को सैमसंग ई-स्टोर, अमेजॉन और Flipkart से खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy Tab A8 फीचर्स

7,040mAh की बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy Tab A8, जानिए कीमत

फीचर्स की बात करें तो, Galaxy Tab A8 में 10.5-इंच का FHD+ TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1920×1200 पिक्सल ) है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो लगभग 80 प्रतिशत और डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. कैमरा की बात करें तो इस टैब के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और टैब के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इस टैब में UNISOC T618 चिपसेट दिया गया है साथ ही टैब में 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है.

दमदार साउंड के लिए Galaxy Tab A8 में क्वाड स्पीकर सिस्टम दिया गया है. इस टैब में 7,040mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में ब्लूटूथ 5.0, डयूल बैंड Wi-Fi, जीपीएस और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये टैब तीन कलर वेरिएंट- सिल्वर, पिंक और ग्रे में आता है.

यह भी पढें: 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा है OPPO का ये फ्लैगशिप फोन, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

Tags

Share this story