Gaming Phone: हैवी गेम खेलना चाहते हैं तो आज ही ले आइये Asus का ये फोन, जानें इसके सपोर्टिव फीचर्स

 
Gaming Phone: हैवी गेम खेलना चाहते हैं तो आज ही ले आइये Asus का ये फोन, जानें इसके सपोर्टिव फीचर्स

Gaming Phone: आसुस के ये दो धांसू स्मार्टफोन मार्केट में आ गए हैं. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है. हालांकि, ROG फोन 6 प्रो को पीछे की तरफ एक सेकेंडरी P-MOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है. अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन हैं और ऑनलाइन गेम का अनुभव एक अलग लेवल पर करना चाहते हैं तो आज ही इसे आर्डर करें.

स्मार्टफोन आसुस के नए कूलिंग सिस्टम से लैस हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकती है. इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ये काफी देर तक गेम खेलने में सपोर्ट करेगी.

WhatsApp Group Join Now

Gaming Phone की क्या है कीमत

आसुस ROG Phone 6 को भारत में 12GB + 256GB के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा भारत में आसुस आरओजी फोन 6 प्रो का भी एक ही वेरिएंट है जो 18GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, और कंपनी ने इसकी कीमत 89,999 रुपये रखी है.

Gaming Phone: हैवी गेम खेलना चाहते हैं तो आज ही ले आइये Asus का ये फोन, जानें इसके सपोर्टिव फीचर्स
Asus ROG 6

क्या हैं इसके धांसू फीचर्स

पूरी सीरीज़ 12GB और 18GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है. जबकि ये आपको 256GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है. दोनों आरओजी फोन 6 डिवाइस में एक जैसा कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमेरी सोनी IMX766 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस है. फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Infinix Hot 20: बजट में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा 5G फोन, जानें इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story