गेमर्स के लिए शानदार फीचर्स के साथ Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा स्पेशल ट्रिगर
पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F3 GT को भारत में लॉन्च कर दिया है. Poco F3 GT में स्पेशल गेमिंग फीचर्स हैं और अलग से गेमिंग ट्रिगर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स के मुकाबले किफायती रखी गई है. मार्केट में 22 जुलाई को लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 से इसका सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बतादें, फोन को 24 जुलाई 2021 से प्री-बुक किया जा सकेगा. जबकि इसकी सेल 26 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
Poco ने इस स्मार्टफोन को तीन Configuration में लॉन्च किया है. सबसे पहले इसके बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की बात करें तो उसकी कीमत 26,999 रुपये है. इसके इलावा 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 है. स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस Gunmetal Silver और Predator Black कलर में उपलब्ध कराया गया है.
Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशन
Poco F3 GT ग्लास रियर पैनल के साथ आता है और इसे दो कलर वेरिएंट प्रीडेटर ब्लैक और गनमेटल सिल्वर में लॉन्च किया गया है. यह AMOLED डिस्प्ले वाला पहला पोको स्मार्टफोन है. Poco F3 GT में 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ है. यह 10-बिट पैनल का उपयोग करता है और ऑन-स्क्रीन झिलमिलाहट को कम करने के लिए डीसी डिमिंग के साथ भी आता है.
Poco F3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. यह फ्रंट में 16-मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आ सकता है. फोन अन्य Xiaomi और Poco फोन की तरह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करना जारी रखता है. फ़ोन में 5065mAh की बैटरी है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. महज 15 मिनट में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.
फोन में मिलेंगे गेमिंग फीचर्स
फोन एक्स्ट्रा लो डिस्पर्सनल ग्लास लेंस सपोर्ट के साथ आएगा. फोन RGB लाइटिंग और इन-बिल्ट गेमिंग ट्रिगर के साथ आएगा. फोन ड्यूल स्टीरियो, Dolby Atmos स्पोर्ट के साथ आएगा. साथ ही मैग्नेटिक स्विच दिये गये हैं. ट्रिपल फीचर दो साइड बटन के साथ आएगा। ट्रिगर को गेम के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकेगा. यह Battlegrounds Mobile India और Call of Duty: Mobile जैसे गेम को सपोर्ट करेगा. फोन में ट्रिपल माइक्रोफोन और WIFI दिया गया है.