Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स

 
Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स

Garmin MARQ: भारत में गार्मिन ने एक से बढ़कर एक लग्जरी प्रीमियम स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं. इनकी शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये के करीब है. कंपनी ने MARQ ब्रैंड के तहत 5 नेक्स्ट-जनरेशन लग्जरी स्मार्टवॉच पेश की हैं. गार्मिन मार्क (Gen 2) कलेक्शन रेंज की बिक्री 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी. ग्राहक इन्हें Garmin ब्रांड स्टोर, जस्ट इन टाइम वॉच स्टोर्स, अमेजन, टाटा लग्जरी और Synergizer से खरीद पाएंगे. इन वॉच में सेकेंड जनरेशन मार्क एथलीट, मार्क एडवेंचरर, मार्क गोल्फर, मार्क कैप्टन और मार्क एविएटर के नाम शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि यह प्रीमियम कलेक्शन खासतौर पर एडवेंचर के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेहतर आउटडोर एक्सपीरियंस चाहते हैं.

Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स
Garmin MARQ

सभी स्मार्टवॉच मल्टी-बैंड GNSS, मल्टी-फ़्रीक्वेंसी GPS और गार्मिन SatIQ सपोर्ट के साथ आती हैं जो किसी भी वातावरण में इन्हें टिकाऊ बनाती है. इन स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट स्पीड, श्वसन और तनाव ट्रैक करना और स्वास्थ्य संबंधी फीचर्स शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स
Garmin MARQ

Garmin MARQ की क्या है कीमत

इस कलेक्शन में गार्मिन मार्क II, एडवेंचरर की कीमत 2,15,490 रुपये है. गार्मिन मार्क II, एथलीट की कीमत 1,94,990 रुपये है. गार्मिन मार्क II, एविएटर की कीमत 2,46,490 रुपये है. गार्मिन मार्क II, कैप्टन की कीमत 2,25,990 रुपये है. गार्मिन मार्क II, गोल्फर की कीमत 2,35,990 रुपये है. इस रेंज की स्मार्टवॉच लेना हर किसी के लिए आसान नहीं है. इसका ब्रांड और क्वालिटी ही इसे प्रीमियम बनाती है.

Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स
Garmin MARQ

इस लाइनअप में जेट लैग एडवाइजर और हेल्थ बेस्ड फीचर्स जैसे- हार्ट रेट, रेस्पिरेशन और स्ट्रेस ट्रैकिंग, एडवांस्ड स्लीप इनसाइट्स और बॉडी-बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वॉच को हाई-एंड ग्रेड-5 टाइटेनियम के इस्तेमाल से बनाया गया है. साथ ही यहां डायल के ऊपर डोम्ड सफायर लेंस भी दिया गया है. इनमें AMOLED टचस्क्रीन दी गई है. ये मॉडल्स स्मार्टवॉच मोड में 16 दिन तक चलेंगी. वहीं, GPS मोड में इन्हें 42 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Phoenix Pro: मेटल शॉक प्रूफ बॉडी के साथ आ गई न्यू स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Tags

Share this story