Garmin Smartwatch: अंधेरे में फ़्लैश लाइट का काम करेगी ये स्मार्टवॉच, जानिए खासियत

 
Garmin Smartwatch: अंधेरे में फ़्लैश लाइट का काम करेगी ये स्मार्टवॉच, जानिए खासियत

Garmin Smartwatch: अक्सर अचानक लाइट चली जाती है ऐसे में अगर हाथ स्मार्टफोन ना हो तो आप अपनी स्मार्टवॉच के जरिये फ़्लैश लाइट ऑन करके रौशनी कर सकते हैं. गार्मिन ने बाजार में 2 नई स्मार्टवॉच एक Instinct 2X Solar और दूसरी Instinct 2X Solar - Tactical एडिशन लॉन्च की है. कंपनी की भारत में ये 'Instinct 2' सीरीज है. स्मार्टवॉच की LED लाइट काफी तेज है और ये आसानी से रौशनी देने में सक्षम है. इसकी खासियत ये है कि स्मार्टवॉच सोलर एनर्जी से भी चार्ज होती है. यानि बैटरी न होने पर भी ये काम करेगी.

अगर आप एडवेंचर ट्रिप जाना चाहते हैं तो आप ये स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. इंस्टिंक्ट 2X सोलर - टैक्टिकल एडिशन में एक मल्टी-एलईडी फ्लैशलाइट मिलती है जो सफेद और हरे रंग के रोशनी का विकल्प प्रदान करती है. यानि इसमें आपको दो लाइट का ऑप्शन मिलता है. हरा रंग विशेषकर रात के लिए फायदेमंद है क्योकि ये नेचुरल लाइट विज़न को बनाए रखने में मदद करता है.

WhatsApp Group Join Now

Garmin Smartwatch की क्या है कीमत

स्मार्टवॉच की कीमत 33,490 रुपये से शुरू होती है और 55,990 रुपये तक जाती है. स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, Tata CLiQ, Tata Luxury और Garmin या Helios के ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और यूज़र्स के लिए अपने स्वास्थ्य और फिटनेस लक्ष्यों को ट्रैक करने के लिए और भी कई फीचर्स मिलते हैं. ये दोनों स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और iPhone पर आसनी से कनेक्ट हो जाती हैं.

इंस्टिंक्ट 2X सोलर स्मार्टवॉच एडिशन में एक बिल्ट-इन एलईडी फ्लैशलाइट है जो अडजस्टेबले intensities प्रदान करती है, जबकि इंस्टिंक्ट 2X सोलर - टैक्टिकल एडिशन में एक मल्टी-एलईडी फ्लैशलाइट मिलती है जो सफेद और हरे रंग के रोशनी का विकल्प प्रदान करती है. यानि इसमें आपको दो लाइट का ऑप्शन मिलता है. हरा रंग विशेषकर रात के लिए फायदेमंद है क्योकि ये नेचुरल लाइट विज़न को बनाए रखने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Ace 2V: 1TB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, 64MP कैमरे के साथ बेहद एडवांस्ड हैं फीचर्स

Tags

Share this story