Battleground Mobile India पर मिल रहा है फ्री आइटम्स जीतने का मौका, जीतने के लिए जानिए ये आसान टिप्स
Battleground Mobile India समय-समय पर अपना सर्वर अपडेट करता रहता है. जब से ( BGMI ) भारत में लॉन्च हुआ है ये गेम बहुत तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है. ( BGMI ) ने अपने इस पॉपुलर गेम के साथ नए इवेंट को लॉन्च कर दिया है इस इवेंट की शुरुआत 10 अगस्त से हो चुकी है जो 20 अगस्त तक चलेगी. Battleground Mobile India जब से रिलीज हुआ है तब से लगातार प्लेयर्स को खुद से जूङे रखने के लिए समय-समय पर नए कंटेंट को सर्व करता रहता है ताकि ( BGMI ) के प्लेयर्स खेल से कनेक्टेड रहें और प्लेयर्स को बोर फीलिंग ना हो.
हाल ही में क्राफ्टन ने घोषणा की थी कि प्लेयर्स को अब स्किन और भी कई नए आइटम्स जीतने का मौका मिलेगा. ( BGMI ) ने इसका नाम Independence Day Event रखा है. इस इवेंट में कूपन, इन-गेम मनी और स्किन जैसे बहुत से ऑप्शन दिए हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा. क्राफ्टन ने हाल ही में अपने Instagram हैंडल पर सभी प्लेयर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाने और 10 से 20 अगस्त की अवधि में अपने रिवार्ड्स का दावा करने के लिए बुलाया है. आपको बता दें ये क्राफ्टन वही कंपनी है जिसने PUBG गेम बनाया था.
BGMI में रिवार्ड्स कैसे जीते?
● BGMI में रिवार्ड्स जीतने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर ऐप को ओपन करना है. फिर Battleground Mobile India गेम के इवेंट सेक्शन में जाना है.
● इवेंट सेक्शन में जाने के बाद फिर इंडिपेंडेंस डे महोत्सव पर क्लिक करना है. फिर गेम में दिए गए मिशन को पूरा करें.
● फिर इवेंट सेक्शन में दोबारा जाएं और रिवार्ड्स के लिए दावा करें.
एक बात आपको बता दें, कि अगर आप अब भी Battleground Mobile India फ्री खेल रहे हैं तो जल्द ही इसका फ्री टू प्ले वीक समाप्त होने वाला है. और फिर आप यह गेम फ्री नहीं खेल पाएंगे. अगर आप BGMI को खरीद कर खेलना चाहते हैं तो आप इसे 999 रूपये में खरीद कर खेल सकते हैं. जुलाई 2021 में Battleground Mobile India को भारत में लॉन्च किया था, लॉन्चिंग के एक हफ्ते के अंदर ही इस गेम को 34 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था. बता दें कि फिलहाल Battleground Mobile India सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन यह जल्द ही बाकि प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगा.
ऊपर दिए गए इन आसान सी टिप्स की मदद से आप Battleground Mobile India गेम में ढेर सारे आइटम जीत सकते हैं. आपको बस कुछ स्टेप्स और गेम के मिशन को पूरा करना है.
यह भी पढें: Google Pixel 5a को IP67 रेटिंग और दमदार डुअल कैमरों के साथ लॉन्च किया गया, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश