ऐपल के पॉपुलर iPhone 12 Mini पर मिल रही भारी छूट, जानें किमत और खासियत

 
ऐपल के पॉपुलर iPhone 12 Mini पर मिल रही भारी छूट, जानें किमत और खासियत

Apple iPhone खरीदने का सपना कई लोगों का रहता है. ऐसे में ज़्यादातर लोग इस तलाश में रहते हैं कि कब आईफोन पर ऑफर दिए जाएं ताकि इसे खरीदा जा सके. अगर आप भी आईफोन खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि Amazon पर Apple iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जो कि 11% डिस्काउंट के बाद 61,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

8000 की बचत

यानी कि इस सेल में आईफोन पर 8,000 रुपये की बचत की जा सकती है. अमेज़न पर इस iPhone के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. फोन पर अडिशनल एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद iPhone 12 Mini की प्रभावी कीमत 47,400 रुपये हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

सुपर रेटिना डिस्पले

सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.  iPhone 12 Mini में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है.  ये फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.

ड्यूल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ट्रू डेप्थ सेंसर

फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dollby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर-रेसिसटेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.

यह भी पढ़ें :Whatsapp ने प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा फैसला लिया वापस, नहीं होंगे अब अकाउंट डिलीट

Tags

Share this story