Geyser Safety Tips: एक गलती पड़ सकती है भारी! गीजर से मत करें लापरवाही, जानें कुछ टिप्स

 
Geyser Safety Tips: एक गलती पड़ सकती है भारी! गीजर से मत करें लापरवाही, जानें कुछ टिप्स

Geyser Safety Tips: अक्सर सर्दियों में लोग नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. गीजर के इस्तेमाल के वक्त छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इन दिनों पानी गर्म करने के लिए गीजर का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. ज्यादातर लोग ठंड में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए गीजर की मदद लेते हैं.

बाजार में 4 अलग-अलग तरह के गीजर है, जिसमें इलेक्ट्रिक वॉटर गीजर, इंस्टेंट वॉटर गीजर, स्टोरेज गीजर, गैस गीजर शामिल हैं. गीजर के इन विभिन्न प्रकारों के लिए सुरक्षा, सावधानियां और रखरखाव अलग-अलग होते हैं. कई बार गीजर के इस्तेमाल में हुई लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आइये जानते हैं कुछ टिप्स.

WhatsApp Group Join Now

Geyser Safety Tips क्या हैं

गीजर के लिए एक सही तापमान सेट रखें. ज्यादा तापमान सेट होने की वजह से अक्सर पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है. इसके अलावा इससे बिजली भी ज्यादा बर्बाद होती है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने गीजर का तापमान चेक करते रहे.

Geyser Safety Tips: एक गलती पड़ सकती है भारी! गीजर से मत करें लापरवाही, जानें कुछ टिप्स

घर के जिस भी हिस्से में गीजर लगवा रहे हैं, इसे लगवाते समय वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें. बाथरूम या वॉशरूम कहीं भी इसे लगवाते समय वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था करें. दरअसल, पानी गर्म करते समय कई गीजर गैस रिलीज करते हैं, ऐसे में प्रॉपर वेंटिलेशन न होने पर यह किसी दुर्घटना की वजह बन सकती है.

ज्यादा देर तक ऑन रखने से होगा नुकसान

गीजर को ज्यादा देर तक ऑन न रहें. क्योंकि ज्यादा देर तक इसका स्वीच ऑन रहने से यह गर्म होकर फट भी सकता है. इतना ही नहीं कई बार स्वीच ऑन रहने की वजह से बॉयलर पर दबाव पड़ने से लीकेज भी हो सकती है, जिससे करंट भी लग सकता है.

इसे भी पढ़ें: Lava X3: बहुत सस्ते में मिलेगा ये 3GB रैम वाला स्मार्टफोन, प्रीबुकिंग 24 घंटे में हो जाएगी शुरू, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story