Geyser Sale: अब नल से निकलेगा जबरदस्त गरम पानी! 2,000 रुपए से भी कम में मिल रहे ये सस्ते और अच्छे गीजर

 
Geyser Sale: अब नल से निकलेगा जबरदस्त गरम पानी! 2,000 रुपए से भी कम में मिल रहे ये सस्ते और अच्छे गीजर

Geyser Sale on Amazon: सर्दी का मौसम अब दस्तक दे चुका है इसलिए अब लोग बाजारों में गीजर खरीदने के लिए निकल रहे हैं लेकिन उससे पहले एक बार अमेजन पर कम बजट में सस्ते और अच्छे गीजर भी देख लें क्योंकि सेल में यहां पर 2,000 से भी कम वाले गीजर मिल रहे हैं जिन पर 50 प्रतिशत तक का ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है, इस वजह से ऑनलाइन सामान लेने पर लोगों का खूब फायदा हो रहा है तो चलिए जानते हैं कौन सा गीजर कितने है...

1. Activa Geyser

एक्टिवा की जबरदस्त गीजर सबसे सस्ता और अच्छा गीजर है जिसकी वारंटी ग्राहकों को पांच साल की दी जा रही है.1 लीटर वाले इस गीजर की कीमत 2,990 रुपये है जो कि 42% की छूट मिलने के बाद आपको 1,743 रुपये में पड़ रहा है. साथ ही ये गीजर ABS बॉडी से बना हुआ है जिसका टैंक एंटी रस्ट कोटेड है.

WhatsApp Group Join Now

2. DIGISMART Geyser

एक लीटर वाला डिगीस्मार्ट गीजर 40% का डिस्काउंट के साथ आपको 1,799 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 2,990 रुपये है. सीजन का पहला ऑफर होने के कारण ग्राहकों को ये सस्ते में दिया जा रहा है. इसकी वारंटी पांच साल की है. साथ ही इस गीजर में टैंक एंटी रस्ट है और बॉडी ABS मटीरियल से बनी हुई है.

3. Havells Geyser

अगर आप अच्छी कंपनी का गीजर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप हैवल्स जैसे ब्रांड का खरीद सकते हैं. इसके 1 लीटर वाले गीजर की कीमत है 4,210 रुपये मगर जबरदस्त 38% की छूट के साथ यह 2,599 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि केवल सेल में आपको मिल सकता है.

4. Bajaj Geyser

वहीं बात करें बजाज के जबरदस्त हीटक की तो इसकी कीमत यह 45% छूट के साथ 3,288 रुपये में मिल रहा है, जकि इसकी कीमत 5,960 रुपये है. इन छोटे हीटरों को आप किचन से लेकर बाथरूम तक सभी जगहों पर लगा सकते हैं जो कि फटाफट पानी गरम कर देगा. 

ये भी पढ़ें: MRP से आधी कीमत पर मिल रहे ये ऑयल हीटर, हाथ से न जाने दें फायदे वाली सेल

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story