New Year 2023 में गिफ्ट कीजिये स्टाइलिश स्मार्टवॉच, बहुत सस्ते में बिक रही ऑनलाइन, जानें कीमत

 
New Year 2023 में गिफ्ट कीजिये स्टाइलिश स्मार्टवॉच, बहुत सस्ते में बिक रही ऑनलाइन, जानें कीमत

New Year 2023: दिसंबर के महीने में क्रिसमस और नए साल पर अपने खास मित्र को अगर आप कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्टवॉच दीजिये. ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच इन दिनों काफी सस्ती मिल रही है. Fastrack Reflex Play फ्लिपकार्ट पर 3,995 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी एमआरपी 6,995 रुपये है, इस दौरान 42 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है.

क्रिसमस के मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं. दुनियाभर में क्रिसमस बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन अगर आप अपने मित्रों या करीबियों को कुछ गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो स्मार्टवॉच एकदम बेस्ट है. हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद कुछ बेस्ट और किफायती स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

New Year 2023 में कौन सी हैं बेस्ट स्मार्टवॉच

Fire-Boltt Talk: इसमें 1.28 इंच की फुल टच डिस्प्ले है, यह एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चल सकती है. इसकी कीमत असल में 9,999 रुपये है, लेकिन 78 प्रतिशत छूट के बाद 2,199 रुपये में मिल रही है.

New Year 2023 में गिफ्ट कीजिये स्टाइलिश स्मार्टवॉच, बहुत सस्ते में बिक रही ऑनलाइन, जानें कीमत
Gizmore GizFit

Gizmore GizFit GLOW AMOLED: यह वॉच हेल्थ और स्पोर्ट्स फीचर्स को सपोर्ट करती है. यह एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चल सकती है. इसकी असल कीमत 8,999 रुपये है, लेकिन 66 प्रतिशत छूट के बाद 2,999 रुपये में मिल रही है. इसमें 1.37 इंच की फुल टच शार्प AMOLED ALWAYS-ON डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 420 x 420 पिक्सल है.

Noise Core 2 Buzz BT Calling: इसमें 1.28 इंच की फुल टच डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है. इसकी असल में कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 58 प्रतिशत छूट के बाद 2,499 रुपये में मिल रही है. यह 7 दिनों तक चल सकती है. इस स्मार्टवॉच में SpO2, 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Security Feature: इस फीचर से आपकी चैट को मिलेगी डबल सिक्योरिटी, जानें कैसे होगा लॉग-इन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story