GizFit Flash: गजब! 15 दिनों तक धड़ल्ले से चलेगी स्मार्टवॉच की बैटरी, मात्र एक हजार रुपए में मंगाओ घर

अगर आप स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर न करें क्योंकि आज Gizmore कंपनी ने अपनी GizFit Flash स्मार्टवाॉच को लांच कर धमाल मचा दिया है. कम कीमत एक लंबे बैटरी बैकअप के साथ यह वॉच ग्राहकों के लिए तैयार की गई है. साथ ही इस घड़ी का लुक भी देखने में काफी जबरदस्त है जो बाकी घड़ियों को टक्कर दे रहा है. इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच में आपको 1.85-इंच की बड़ी स्क्रीन (240x286 पिक्सल) मिल रही है. साथ ही इसे एक बार चार्ज करने पर यह 15 दिनों तक चलेगी, जो कि अब तक की सबसे लंबे समय तक चलने वाली वॉच है. इस स्लीक स्मार्टवॉच में मेटल बॉडी, स्लीक और स्लिम आईडी दी गई है.
वहीं अगर खासियत की बात करें तो इस Gizfit Flash स्मार्टवॉच में आपको कई क्लाउड-आधारित वॉच फेस मिल रहे हैं, जिन्हें आसानी से आप स्क्रीन शॉर्टकट पर बदल सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच में ग्राहकों को AI वॉयस असिस्टेंस फीचर गेम-चेंजर दिया जा रहा है. साथ ही स्मार्टवॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी बर्न ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, महिलाओं के लिए मेंशुरेशन ट्रैकिंग, हाइड्रेशन अलर्ट आदि फीचर मिल रहे हैं.
कितनी है स्मार्टवॉच की कीमत
फ्लिपकार्ड से इस वॉच को आप 1,099 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाकर आप इसे और कम दाम में अपने घर मंगवा सकते हैं. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनकी एक साल की वारंटी होगी.
ये भी पढ़ें: बस 1499 रुपये देकर घर ले आइए ये फोन, कंपनी दे रही है जबरदस्त ऑफर