Gizmore Prime: लेदर स्ट्रैप और मेटल बॉडी के साथ Flipkart पर धड़ल्ले से बिक रही ये स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 
Gizmore Prime: लेदर स्ट्रैप और मेटल बॉडी के साथ Flipkart पर धड़ल्ले से बिक रही ये स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Gizmore Prime: गिजमोर ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के मकसद से एक नई स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। इस वॉच की सबसे खास बात यह है कि इतनी कम कीमत पर इस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, मेटल बॉडी, वायरलेस चार्जिंग और लेदर स्ट्रैप जैसे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 1.45-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें always on display का भी फीचर मिलेगा। इस फीचर से वॉच की लाइट जलती रहती हैं उर यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में कई क्लाउड बेस्ड वॉच फेस भी मिलेंगे। मेटल बॉडी इस वॉच को एक्स्ट्रा मजबूत बनाती है।

हेल्थ के लिए इसमें 24x7 हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, कैलोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और हाइड्रेशन अलर्ट सिस्टम दिया गया है।

Gizmore Prime की क्या है कीमत

इस नई स्मार्टवॉच का नाम Gizmore Prime है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,799 रखी गई है। कुछ समय बाद ये वॉच ₹2,499 की कीमत पर उपलब्ध होगी। ग्राहक इस वॉच को 29 जून से कंपनी की वेबसाइट और Flipkart app से खरीद पाएंगे। इसे ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

स्मार्टवॉच के क्या हैं फ़ीचर्स

कंपनी के दावे के मुताबिक यह वॉच सिंगल चार्जिंग में 10 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी। फिटनेस को ध्यान में रखकर Gizmore Prime में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है। इसके लिए वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मौजूद है।

इसके अलावा Gizmore Prime में इन-बिल्ट कैलकुलेटर, टाइमर, स्टॉपवॉच और वेदर अपडेट का भी फीचर दिया गया है। ये वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड है। वॉच में Alexa और Siri का भी सपोर्ट मिलता है। इतनी कम कीमत पर यह एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: अब गेमर्स का मजा होगा दोगुना! HP ने पेश किए 3 नए दमदार गेमिंग लैपटॉप्स, जानें कीमत

Tags

Share this story