Gizmore Smartwatch: 15 घंटे बैकअप के साथ आ गई ग्लो Z स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

  
Gizmore Smartwatch: 15 घंटे बैकअप के साथ आ गई ग्लो Z स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Gizmore Smartwatch: स्मार्टवॉच की बॉडी एलिगेंट प्रीमियम मैटेलिक बॉडी है जो वाटर प्रूफ है. इसमें कहीं भी पानी जाने से ये जल्दी खराब नही होती है. मैराथन बैटरी के साथ स्मार्टवॉच काफी बढ़िया बैकअप देती है. बाजार में सस्ती स्मार्टवॉच की डिमांड ज्यादा है. बाजार में तमाम स्मार्टवॉच महंगे रेट पर बिक रही हैं. ऐसे में अगर आप स्टाइलिश लुक वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो गिजमोर की वाच खरीद सकते हैं. इसमें आपको हेल्थ मॉनिटर से लेकर स्लीप ट्रैक तक काफी फ़ीचर्स मिलेंगे. इसकी बैटरी लाइफ 15 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो अंधेरे में भी बढ़िया दिखाई देती है. इसे बरगंडी, ब्लैक और ब्लू में पेश किया गया है. अगर आप शॉर्टकट वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं तो ये वाच आपको कई ऑप्शन देती है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट सेटिंग्स में एक्सेस कर सकते हैं.

Gizmore Smartwatch स्मार्टवॉच के क्या हैं रेट

बजट रेंज में ये वॉच एक फायदा का सौदा साबित होगी. 2000 रुपए से ऊपर रेट की स्मार्टवॉच भी आती हैं लेकिन फीचर लगभग सेम होते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आपको गिजमोर की ये स्मार्टवॉच बहुत सस्ते में मिल जाएगी. इसकी असल कीमत 1999 रुपए है. इसे इंट्रोडक्टरी प्राइज के रूप में 1499 रुपए है. इतने कम रेट में आपको स्मार्टवॉच दूसरी नही मिलेगी.

अक्सर लोग बाजार से महंगी स्मार्टवॉच खरीद लेते हैं जो कम फ़ीचर वाली होती है. गिजमोर में तमाम खूबी है जिसे आजकल लोग ढूंढ रहे हैं. आजकल स्मार्टवॉच पहनने का ट्रेंड चल रहा है. इसके तमाम फायदे हैं जैसे स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ये आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है. साथ ही ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट बीट तक मॉनिटर होने में सक्षम है, साथ ही ब्लुटूथ कालिंग का भी फीएचर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Promate Acme-PD20: दमदार 10000mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

Share this story

Around The Web

अभी अभी