Gmail: इस फीचर के आते ही जीमेल यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, जानें शानदार सेटिंग की पूरी डिटेल्स

Gmail: जीमेल एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जिसको लगभग हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता है क्योंकि ऑफिस हो या पर्सनल लाइफ Gmail की जरूरत तो सबको पड़ती है. Gmail आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है.
अब इस Gmail ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. जिसकी मदद से यूजर्स को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है. ये फीचर बहुत ही आसान है और इसकी मदद से आप अपने Gmail में अपना सिग्नेचर सेट कर सकते हैं. तो आइए इस फीचर के बारे में हम आपको डिटेल मे बताते हैं.
आखिर कैसा है Gmail का ये फीचर
इस फीचर का नाम सुनकर आम यूजर्स इस दुविधा में हैं कि ये सिग्नेचर क्या है. तो आज हम आपको विस्तार में इस फीचर के बारे में बताने वाले हैं. ये क्या है और कैस आपके Gmail में काम करता है.
Gmail अकाउंट पर नीचे की और जो यूजर की डिटेल्स दी जाती है. जिसमें यूजर का नाम, पोस्ट, पता, लोगो और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन मौजूद होती हैं. वहीं इन्फॉर्मेशन सिग्नेचर कही जाती हैं. अगर आप भी ये सिग्नेचर फीचर क्रिएट करना चाहते है. तो हमारी खबर को आगे पढ़ते रहें.
सिग्नेचर फीचर को Gmail से कैसे जोड़ें
आप Gmail पर कैसे इस फीचर का सेट करे और कैसे अपने अकाउंट में सिग्नेचर को शामिल करें ये जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे आसानी के साथ इस सेटिंग को अपने अकाउंट से में एड कर सकते हैं.

आप जैसे ही अपना जीमेल को ओपेन करेंगे तो राइट साइट टॉप पर सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करेंगे. जिसके बाद See All setings पर क्लिक करे आगे बढ़ेंगे. ऐसा करते ही आपको स्क्रीन पर नए ऑप्शन नजर आने लगेंगे. जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो वहां आपको सिग्नेचर का ऑप्शन मिलेगा.
आप इस ऑप्शन में जाकर सिग्नचेर वाले बॉक्स में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं ( जो आपका सिग्नचेर कहलाएगा). जब आप ये सब स्टेप पूरे कर लें तो सबसे नीचे दिए गए सेव चेंजेस पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही ये फीचर आपके Gmail अकाउंट से जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें : Realme : कम कीमत के इस 5G स्मार्टफोन को खरीद आ जाएगी आपकी मौज, जानें ये बेहतरीन फीचर्स